22 अप्रैल हमारी पार्टी भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) का स्थापना दिवस है. इस साल हमारी पार्टी 51 साल पूरे कर रही है. साथ ही कामरेड लेनिन के जन्म के 150 साल भी पूरे हो रहे हैं. लेकिन आज जो समय है, यह बहुत ही कठिन दौर है. हम एक महामारी से जूझ रहे हैं और लाॅकडाउन भी चल रहा है. इस महामारी और लाॅकडाउन के कठिन दौर में आप सभी के लिये हमारे मन में शुभकामनाएं हैं. आप स्वस्थ रहें और इस पूरे लाॅकडाउन के दौर में भी आगे बढ़ते रहें, कोरोना को पीछे छोड़ते हुए.