उत्तराखंड में जमीन बिक्री को हरी झंडी

उत्तराखंड में भाजपा की डबल इंजन की सरकार का यदि किसी बात पर सर्वाधिक जोर नजर आ रहा है तो वह है, जमीनों की बिक्री को सुगम बनाने में. ज़मीनों की बिक्री सुगम-सरल और खुली हो सके, इसके लिए बीते 8-9 महीनों में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की सरकार ने कानून में निरंतर बदलाव किए हैं.

वाम दल साथ मिलकर लडेंगे चुनाव

तीन वामपंथी पार्टियों-भाकपा,माकपा और भाकपा(माले) की संयुक्त बैठक, गांधी ग्राम स्थित माकपा के राज्य कार्यालय- कामरेड पूर्ण चन्द्र स्मृति भवन में आयोजित हुई. बैठक में वामपंथी पार्टियों की एकजुटता किये जाने पर व्यापक विचार विमर्श किया गया. यह तय किया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव उत्तराखंड में वामपंथी पार्टियां एकजुट हो कर लड़ेंगी. भाकपा पौड़ी, माकपा टिहरी और भाकपा(माले) नैनीताल सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगी और चुनावों के बाद भी उत्तराखंड में मेहनतकश जनता के सवालों पर साझा संघर्षों चलाएंगी.