रामगढ़, झारखंड में विगत 30 दिसंबर 2022 को भाकपा(माले) ने स्वतंत्रता सेनानी शहीद जीतराम बेदिया का 220वीं जयंती मनायी गई.
रामगढ़ स्थित भाकपा(माले) जिला कार्यालय में आयांजित कार्यक्रम में शहीद जीतराम बेदिया के चित्र पर नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित किया और उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लेते हुए ‘स्वतंत्रता सेनानी जीतराम बेदिया अमर रहे, भाजपा हटाओ-देश बचाओ, भाजपा हटाओ, लोकतंत्र बचाओ, शहीदों के सपनों का भारत बनाओ, जल-जंगल-जमीन की लड़ाई तेज करो’ आदि नारे लगाये.