का. राजेंद्र प्रजापति को लाल सलाम!

red-salute-to-rajendra-prajapatiसिवान जिले के बहुत ही जुझारू साथी कामरेड राजेंद्र प्रजापति की 21 अगस्त 2023 को पीएमसीएच में इलाज के दरम्यान मौत हो गई. वे मैरवा प्रखंड कमिटी के सदस्य थे और अपने पंचायत के पूर्व मुखिया भी थे. वे कई वर्षों तक जेल में रहे. वे सिवान में सामंती-अपराधी ताकतों के खिलाफ चले संघर्षों के अगुआ साथी थे.

का. गोपाल सिंह को श्रद्धांजलि दी

विगत 12 अगस्त को बिहटा (पटना जिला) में भाकपा(माले) नेता कामरेड गोपाल सिंह (54 वर्ष), जिनका विगत दिनों एक गंभीर बिमारी से निधन हो गया था, की स्मृति में एक संकल्प सभा का आयोजन किया गया.

झारखंड में कामरेड डीपी बक्शी और एके राय स्मृति दिवस आयोजन

झारखंड में भाकपा(माले) कतारों ने मार्क्सवादी समन्वय समिति के संस्थापक नेता का. एके राय और दिवंगत पार्टी नेता का. डीपी बक्शी को उनके निधन की बरसी पर क्रमशः 21 व 26 जुलाई, 2023 को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए स्मृति सभाओं का आयोजन किया.

बगोदर (गिरिडीह) के सरिया रोड स्थित शहीद का. महेंद्र सिंह स्मृति भवन में 21 जुलाई 2023 को का. एके राय के स्मृति दिवस पर दो मिनट का मौन रख कर तथा पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी गयी और उसके सपनों का झारखंड व देश बनाने के संकल्प को दोहराया गया.

कामरेड नसरुल्लाह अंसारी

कुशीनगर (उप्र) के वरिष्ठ पार्टी नेता का. नसरूल्लाह अंसारी ने विगत 24 जुलाई 2023 को गोरखपुर मेडिकल काॅलेज में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली. अगले दिन भाकपा(माले) राज्य कमेटी के सदस्य का. राजेश साहनी व रामकिशोर वर्मा, स्थानीय नेता का. परमहंस, भाकपा राज्य परिषद के सदस्य का. मतीउल्लाह आदि ने उनके पैतृक गांव सिकटा पहुंच कर उन्हें अंतिम विदाई दी.

कामरेड विजय सिंह

24 जुलाई 2023 की भोर प्रहर में बिहारशरीफ (नालंदा, बिहार) में भाकपा(माले) के वरिष्ठ नेता कामरेड विजय सिंह (70 वर्ष) का निधन हो गया. वे लम्बे समय से बीमार थे और कहीं आने-जाने में असमर्थ हो चुके थे और दूध आदि पेय ही ग्रहण कर पा रहे थे.

का. गोपाल सिंह को लाल सलाम!

कामरेड गोपाल सिंह ऊर्फ गोपी जी, 55 वर्ष, (विशुनपुरा, बिहटा, पटना) अब हमारे बीच नहीं रहे. 13 जुलाई 2023 को दिल्ली में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. वे लीवर की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे.

कामरैड भीमल साह

विगत 25 जून 2023 को भोजपुर (बिहार) के गड़हनी में पार्टी के वरिष्ठ साथी का. भीमल साह (70वर्ष) का निधन उनके पैतृक गांव कुरकुरी में हो गया. वे पुराना पार्टी सदस्य होने के साथ ही इनौस नेता का. हरिनारायण के दादा जी भी थे. कामरेड भीमल साह अमर रहें! कामरेड भीमल साह को लाल सलाम!

कामरेड दयानंद प्रसाद

विगत 23 जून 2023 को जहानाबाद (बिहार) के सुमेरा गांव (मखदुमपुर प्रखंड) निवासी का. दयानंद प्रसाद (उम्र 50 वर्ष) का असमय निधन हो गया. भूतपूर्व सरपंच व पूर्व मुखिया तथा भाकपा(माले) की जहानाबाद जिला कमेटी सदस्य का. दयानंद लंबे समय से हृदय रोग से ग्रस्त थे.

कामरेड अखिलेश्वर राव

पश्चिम चंपारण के सुगरछाप गांव (लौरिया प्रखंड) निवासी  कामरेड अखिलेश्वर राव (70 वर्ष) का विगत 24 जून 2023 को गोरखपुर (उप्र) में इलाज के दौरान निधन हो.गया. कामरेड राव युवावस्था में ही पार्टी के लिए समर्पित हो गये और जिन्दगी के अंतिम पड़ाव तक वे पार्टी के कर्मठ सदस्य रहे. सरकारी शिक्षक की सेवा से निवृति के बाद वे प्रायः पार्टी के सभी कार्यक्रमों में शामिल रहते थे. वे विगत दो-तीन सालां से बीमार चल रहे थे.

स्वतंत्रता सेनानी बद्री अहीर का जन्मदिवस मनाया गया

विगत 10 जून 2023 को महान स्वतंत्रता सेनानी और दक्षिण अफ्रीका व चंपारण सत्याग्रह में महात्मा गांधी के सहयोगी रहे बद्री अहीर को उनके जन्मदिन पर उनके पैतृक गांव हेतमपुर में याद किया गया.

भाकपा(माले) द्वारा आयोजित जन्मदिवस समारोह में सबसे पहले उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर दो मिनट मौन की मौन श्रद्धांजलि दी गई. किसान नेता विनोद कुशवाहा के संचालन में आयोजित सभा में बद्री अहीर के प्रपोत्र प्रमोद बद्री ने तमाम लोगों का स्वागत किया और कहा कि सरकारें आजादी की लड़ाई में सर्वस्व न्यौछावर करने वाले लोगों को भूल गई हैं.