का. लक्ष्मी पासवान को श्रद्धांजलि

पूरे मिथिलांचल में परिवर्तन के नायक के रूप में स्थापित भाकपा(माले) के वरिष्ठ नेता कामरेड लक्ष्मी पासवान के पैतृक गांव डिलाही में विगत 11 नवंबर, 2022 को आयोजित उनकी श्रद्धांजलि सभा में शरीक होने के लिए भाकपा(माले) महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य, पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा व अमर भी डिलाही पहुंचे.

कामरेड लक्ष्मी पासवान अमर रहें!

Live Comrade Laxmi Paswan

दरभंगा जिले में भाकपा(माले) के वरिष्ठ नेता और खेग्रामस के राज्य उपाध्यक्ष कामरेड लक्ष्मी पासवान (उम्र लगभग 70 वर्ष) का विगत 4 नवंबर 2022 की दोपहर समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में देहांत हो गया. वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे.

घुटुवा गोलीकांड के शहीदों को याद किया गया

30 अक्टूबर 2022 को घुटुवा पुलिस फायरिंग में मारे गये शहीदों – रिझनी देवी, बलकहिया देवी और रामप्रसाद महतो का शहादत दिवस मनाया गया. इस मौके पर भाकपा(माले) के वरिष्ठ साथी का. हीरा गोप ने झंडोत्तोलन किया. उसके बाद शहीद साथियों को एक मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी गई तथा भाकपा(माले) के वरिष्ठ नेताओं – रामगढ जिला सचिव का. भुवनेश्वर बेदिया और राज्य कमिटी के सदस्य का. देवकी नंदन बेदिया ने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया. मौके पर मौजूद रामगढ जिला व पतरातू प्रखंड कमिटी के सदस्यों – का.

12वें स्मृति दिवस पर देश भर में पार्टी कतारों ने का. रामनरेश राम को याद किया

विगत 26 अक्टूबर 2022 को ‘भोजपुर आंदोलन’ और बिहार में सामाजिक बदलाव के महानायक कामरेड रामनरेश राम की 12वें स्मृति दिवस देश भर में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

राज्य कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पार्टी के राज्य सचिव कुणाल, किसान महासभा के महासचिव राजाराम सिंह, वरिष्ठ पार्टी नेता केडी यादव, पटना नगर सचिव अभ्युदय, कमलेश शर्मा, उमेश सिंह, राजाराम, गोपाल रविदास, संदीप सौरभ, संजय यादव, प्रकाश कुमार सहित कई लोग उपस्थित हुए. श्रद्धांजलि सभा का संचालन पोलित ब्यूरा के सदस्य का. अमर ने की.

श्रद्धांजलि सभा आयोजित

वरिष्ठ पार्टी नेता का. राजकुमार सिन्हा जिनका पिछले दिनों निधन हुआ, की स्मृति में भाकपायमाले ने विगत 21 अक्टूबर को पूर्णियां के मधुबनी स्थित उनके आवास पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की. वरिष्ठ पार्टी नेता काइस्लामुद्दीन के संचालन में हुई सभा को भाकपा(माले) के विधायक दल नेता का. महबूब आलम, राज्य कमिटी सदस्य एसके शर्मा, पूर्णिया जिला सचिव विजय कुमार, भागलपुर जिला सचिव बिंदेश्वरी मंडल, अररिया जिला सचिव रामविलास यादव समेत कई लोगों ने संबोधित किया.

कामरेड केदार नाथ पांडेय अमर रहें!

भाकपा के बिहार विधान मंडल दल के लोकप्रिय नेता, बिहार विधान परिषद के बरिष्ठ सदस्य व निवेदन समिति के सभापति, बिहार में शिक्षक आंदोलन के अग्रणी नेता व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष का. केदार नाथ पांडेय का विगत 25 अक्टूबर को निधन हो गया.

कामरेड रामबालक सहनी की स्मृति में संकल्प सभा

दिवंगत भाकपा(माले) नेता कामरेड रामबालक सहनी (85 वर्ष) की स्मृति में विगत 19 अक्टूबर 2022 को बेगूसराय जिले के वीरपुर प्रखंड के नौला गांव में संकल्प सभा आयोजित की गई और उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. भाकपा(माले) के वरिष्ठ नेता व किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड शिवसागर शर्मा, भाकपा(माले) जिला सचिव दिवाकर प्रसाद, नवल किशोर, मुक्तिनारायण सिंह, जसम के राज्य सचिव दीपक सिन्हा, मो. इशराफिल, गौरी पासवान और इंद्रदेव राम ने संकल्प सभा को संबोधित किया.

श्रद्धांजलि : कामरेड डॉ. राज कुमार सिन्हा अमर रहें!

Comrade Raj Kumar Sinha

बिहार के पूर्णिया में ‘डॉक्टर साहब’ के नाम से पुकारे जाने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता कॉ. डॉक्टर राज कुमार सिन्हा (उम्र 75 वर्ष) का निधन विगत 10 अक्टूबर 2022 की सुबह 9 बजे अपने निवास स्थान पर हो गया. वे बहुत दिनों से बीमार चल रहे थे.

नई कहानी के अप्रतिम कहानीकार शेखर जोशी नहीं रहे

- अच्युतानंद मिश्र

Shekhar Joshi is no more

नई कहानी के अप्रतिम कहानीकार शेखर जोशी नहीं रहे. याद आता है 2012 में जबलपुर में उनसे मुलाकात हुई थी. उनसे बात करते हुए महसूस हुआ कि जो आत्मीयता, तरलता और संवेदनशीलता उनकी कहानियों में है, चरित्रों में है वस्तुतः वह उनके व्यक्तित्व का हिस्सा है.

श्रद्धांजलि : कामरेड दिनेश सिंह अमर रहेंं

कामरेड दिनेश सिंह पलामू में भाकपा(माले) के काम के शुरुआती दिनों 1986 से ही पार्टी के साथ जुड़े थे. वे आजीवन पार्टी सदस रहे. वे पांकी में टेलरिंग की दुकान चलाते हुए पार्टी का काम करते थे. वे पिछले पंचायत चुनाव में डंडार कला पंचायत समिति सदस्य के चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार भी थे. दांगी कांप्लेक्स स्थित उनकी टेलरिंग दुकान पार्टी कार्यालय के बतौर ही था और दिनेश उसके अघोषित कार्यालय सचिव थे. कठिन स्थितियों में भी पार्टी के साथ जुड़े रहे. सामंती शक्तियों के खिलाफ लड़ाई के दौरान झूठे मुकदमों में उन्होंने जेल की यातनाएं भी सहीं.