वर्ष - 28
अंक - 31
20-07-2019

पार्टी के जनराजनीतिक अभियान को गति देने के लिए 17 जुलाई को गिरीउीह के स्टेशन रोड में कैडर मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

मुख्य वक्ता भाकपा(माले) केंद्रीय कमेटी सदस्य व पूर्व विधायक का. विनोद सिंह ने देश व प्रदेश के मौजूदा हालात पर बोलते हुए कहा कि इस जनविरोधी सरकार की नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर वामपंथ के रास्ते प्रतिरोध करने के अलावा कोई रास्ता नहीं. फिर से सत्ता में काबिज हुई मोदी सरकार ने शपथ ग्रहण के साथ ही बड़ी-बड़ी निजी कंपनियों के पक्ष में खुलकर काम करना शुरू कर दिया है. आम जनता पर रोज-रोज महंगाई का बोझ डाल रही है. फायदे के सारे उद्योग धंधे विनिवेश के नाम पर निजी कंपनियों के हवाले कर रही है और घाटे में चल रहे उद्योग-उपक्रमों को दिखावे जनता पर थोप रही है. उन्होंने 30 जुलाई को कोलकाता में होनेवाले राष्ट्रीय जनकन्वेंशन को सफल बनाकर देश में वामपंथ को नई गति और तेवर देने की अपील की. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी नेता का. नौशाद अहमद और संचालन जिला परिषद सदस्य का. हसन बंटी ने किया. राज्य कमेटी सदस्य काराजेश यादव और गिरीडीह विधानसभा प्रभारी का. राजेश सिन्हा समेत कई वक्ताओं ने इसे संबोधित किया.