वर्ष - 28
अंक - 31
20-07-2019

17 जुलाई को सोनभद्र के घोरावल में दबंगों ने जनसंहार की एक बर्बर को अंजाम देते हुए 3 महिलाओं समेत 10 आदिवासीयों की हत्या कर दी. भाकपा(माले) की उप्र राज्य कमेटी ने घटना पर गहरा आक्रोश जाहिर करते हुए इसके खिलाफ आगामी 22 जुलाई को राज्यव्यापी प्रतिवाद करने की घोषणा की है. पार्टी के राज्य सचिव का. सुधाकर यादव के नेतृत्व में एक आठ सदस्यीय दल सोनभद्र घटनास्थल उभ्भा गांव पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मिला.

राजधानी लखनऊ में हजरतगंज चौराहा स्थित अम्बेडकर प्रतिमा पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय कमेटी सदस्य का. कृष्णा अधिकारी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया और राज्य की योगी सरकार को इसका जिम्मेवार ठहराया. प्रदर्शन के अंत मे राज्यपाल को ज्ञापन देकर सोनभद्र के डीएम-एसपी को मुअत्तल करने, मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख व घायलों को 5-5 लाख रु मुआवजा देने, आदिवासियों की बेदखली रोकने, जिस जमीन पर वे काबिज हैं उसका स्थायी पट्टा देने और हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने व कड़ी सजा देने की मांग की गई है. इन्हीं मांगों को लेकर जालौन जिला के मुख्यालय उरई में भी आज प्रतिवाद मार्च निकाला गया.