वर्ष - 28
अंक - 34
10-08-2019

मोदी शासन-2 द्वारा मजदूर वर्ग पर चौतरफा हमले के खिलाफ ऐक्टू और आइआरईएफ के आह्वान पर रेलवे के सभी डिवीजनल एवं जोनल कार्यालयों के समक्ष 25 जुलाई 2019 को धरना-प्रदर्शन करके 100-डे ऐक्शन प्लान की प्रतियां जलाई गईं. इसी कार्यक्रम के तहत इलाहाबाद में कामरेड मनोज पांडेय राष्ट्रीय अध्यक्ष इडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन (आपईआरईएफ) व महामंत्री नार्थ सेंट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन (एनसीआरडब्लूयू) के नेतृत्व में इलाहाबाद स्थित नार्थ सेंट्रल रेलवे मंडल कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए रेल मंत्रालय द्वारा जारी 100-डे एक्शन प्लान की प्रतियां जलाकर प्रतिवाद दिवस मनाया गया. वर्कर्स यूनियन के कार्यकर्ताओ के साथ शहर के सिटिजंस ब्रदरहुड, आइसा, इंनौस के साथी भी उपस्थित रहे, प्रतिवाद सभा को सम्बोधित करते हुए कामरेड मनोज पांडेय ने कहा 100-डे ऐक्शन प्लान देश के लिए खतरनाक साबित होगा, हम लड़ेंगे, मरेंगे लेकिन भारतीय रेल का निगमीकरण / निजीकरण नही होने देंगे. ऐक्टू जिला सचिव डा. कमल उसरी ने कहा मोदी सरकार द्वारा मेहनतकश कर्मचारियों पर हमले के खिलाफ संघर्ष में हम हर तरह की कुर्बानी देने को तैयार है, कार्यक्रम में डी बी सिंह, संजय तिवारी, सैय्यद इरपफात अली, सैय्यद वकार हुसैन, सुनील मौर्य, ओमप्रकाश पाल, एडवोकेट माता प्रसाद पाल आदि प्रमुख थे.

00

 

जालौन में ऐक्टू प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड राम सिंह के नेतृत्व में 100-डे ऐक्शन प्लान की प्रति जलाई गई और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. रायबरेली शहर में सैकड़ों मोटर साइकिलों पर ऐक्टू प्रदेश उपाध्यक्ष का. विजय विद्रोही के नेतृत्व में एक जत्थे ने माडर्न कोच फैक्ट्री, रायबरेली के गेट पर पहुंच कर वहां महीने भर से संघर्षरत रेलकर्मियों का समर्थन किया. फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर एनसीआरडब्ल्यूयू के ब्रांच के पदाधिकारी साथियों के नेतृत्व में 100-डे एक्शन प्लान की प्रति जलाई गई. कार्यक्रम का नेतृत्व कर्मवीर सिंह, राजू यादव, महेश प्रसाद, राजेंद्र आदि ने किया. मुगलसराय में का. संतोष पासवान मंडल मंत्री पूर्व मध्य रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के नेतृत्व में पूर्व मध्य रेलवे मंडल कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए 100-डे ऐक्शन प्लान की प्रति जलाई गई. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंगला राय, वाराणसी से आए ऐक्टू के साथी सागर सहित कई अन्य साथी उपस्थित रहे.

अन्य जगह भी कार्यक्रम लागू किया गया जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक कार्यालय कोलकाता में कामरेड रवि सेन सम्मानित अध्यक्ष इडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन, का पार्थ बनर्जी महामंत्री पूर्व रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन करते हुए 100-डे ऐक्शन प्लान की प्रति जलाई गई. दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक कार्यालय पर एसईआरएमडब्ल्यूयू के अध्यक्ष का. एन.एन. बनर्जी और महामंत्री का शुभाशीष बागची के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन करते हुए 100-डे ऐक्शन प्लान की प्रति जलाई गई.

भुवनेश्वर में का. पीके महापात्र सहित अन्य कई साथियों की उपस्थित में भुवनेश्वर महाप्रबंधक कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करते हुए 100-डे ऐक्शन प्लान की प्रति जलाई गई.

इसी तरह समस्तीपुर, आसनसोल, चितरंजन, झांसी, जयपुर इत्यादि जगह विरोध प्रदर्शन करते हुए 100-डे ऐक्शन प्लान की प्रतियां जलाई गईं.