वर्ष - 30
अंक - 1
01-01-2021


भाकपा(माले) राज्य सचिव का. कुणाल ने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो सत्ता के लिए हर कुकर्म कर सकती है. पैसे व ताकत के बल पर विपक्षी विधायकों को खरीदना, धमकाना व तोड़ डालना उसके लिए आम बात है. ऐसा करके उसने कई राज्यों में गैरभाजपा सरकार को अलोकतांत्रिक तरीके से गिराकर अपनी सरकार भी बनाई है. उसके डीएनए में ही साजिश व तमाम संवैधानिक मर्यादाओं की हत्या करके सत्ता हासिल करने की भूख है.

एक बयान जारी कर उन्होंने कहा कि भाजपा गठबंधन धर्म निभाने का महज दिखावा करते आई है. बिहार विधानसभा चुनाव में सबने देखा कि उसने लोजपा का क्या हश्र कर डाला. आज लोजपा अपने अस्तित्व के संकट से जूझ रही है. उसके बाद अब जदयू उसके निशाने पर है. अरूणाचल में जदयू के 6 विधायकों को तोड़कर भाजपा ने साबित कर दिया है कि अब वह नीतीश कुमार को पूरी तरह बर्बाद करने पर तुली हुई है.