वर्ष - 29
अंक - 12
14-03-2020

भाकपा(माले) विधायक कामरेड विनोद सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने, जिसमें आईएएस गोपीनाथन कन्नन, अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज, अधिवक्ता फादर महेंद्र पीटर तिग्गा, नदीम खान एवं हाजी नवाब शामिल थे, पिछले दिनों नवनिर्मित झारखंड विधानसभा (रांची) स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय कक्ष में झारखंड के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकता की और जनविरोधी, संदिग्ध, दिग्भ्रमित एनपीआर पर को रोकने की मांग की.

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि हमारी सरकार अभी एनपीआर पर संविधान व कानूनविदों  से परामर्श ले रही है. उन्होंने यह स्वीकार किया कि एनपीआर एक घातक कदम है और आश्वासन दिया कि इसे झारखंड में लागू नही किया जाएगा, यही संभावना प्रबल है.

आईएएस कन्नन गोपीनाथन, अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज और कामरेड विनोद सिंह ने मुख्यमंत्री को एनपीआर से जुड़े कई तकनीकी पहलूओं की जानकारी दी. हेमंत सोरेन ने कहा कि  वे जल्द ही इस बारे में निर्णय लेंगे.