वर्ष - 30
अंक - 1
01-01-2021


बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोपगुट) के पूर्व नेता कामरेड अनिल लकड़ा (काडा विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी) का असामयिक निधन बीते 12 दिसम्बर 2020 को हो गया. कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) और एक्टू द्वारा स्थानीय संयुक्त भवन परिसर में उनकी श्रद्धांजलि सभा आयोजित गई. उनके तस्वीर पर पुष्पांजलि देकर दो मिनट के मौन का पालन किया गया और उनके संघर्ष को और अधिक मजबूत करने का संकल्प लिया गया.

इस मौके पर महासंघ (गोप गुट) व ऐक्टू नेताओं ने का. अनिल लकड़ा को याद करते हुए कहा कि वे मजदूर वर्ग की चेतना से लैस थे, कर्मचारी आंदोलन की जरूरतों को बारीकी से समझते थे, कभी भी पद के पीछे नहीं दौड़े और हमेशा ही संगठन के विस्तार व मजबूती के लिए तत्पर रहे. उनके सुझाये आदर्शाे पर कर्मचारी व मजदूर आंदोलन को मजबूती से आगे बढ़ाना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

इस अवसर पर महासंघ ने जिले के सभी प्रखंडों में महासंघ-गोपगुट की सदस्यता का विस्तार करने तथा मोदी सरकार की मजदूर-किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष तेज करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में कर्मचारी महासंघ-गोपगुट के जिला अध्यक्ष नकुल प्रसाद सिन्हा, जिला सचिव श्यामनंदन सिंह, ऐक्टू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का. एस के शर्मा, जिला सचिव मुकेश मुक्त, भाकपा(माले) के जिला सचिव बिंदेश्वरी मंडल, सुभाष कुमार, महासंघ-गोपगुट के नेता लल्लू ठाकुर, स्थानीय निकाय कर्मचारी संघ के राज्य सचिव मनोज कृष्ण सहाय, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) के जिला उपाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद सिंह, संयुक्त सचिव सोमेश्वर प्रसाद यादव, जिला मीडिया प्रभारी संजय कुसुम, प्रमंडलीय सचिब ब्रजराज चौधरी, जिला संयुक्त सचिव राकेश अम्बष्ठ, सीटीएस कर्मचारी संघ के राजकुमार मंडल, पीएचईडी कर्मचारी संघ के सलाहकार जयप्रकाश यादव, अमर कुमार, वीरबल यादव, दीपक कुमार, लूटन तांती, पिंटू यादव आदि शामिल हुए.