वर्ष - 30
अंक - 6
06-02-2021


किसान विरोधी तीनो कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर राजधानी दिल्ली में दो महीनों से अधिक चल रहे किसान आंदोलन को बदनाम करने की सरकारी साजिशों और आंदोलन को लाठी गोली के बल पर दबाने की कोशिशों के खिलाफ भाकपा माले ने बगोदर के लुकुइया, तुकतुको, नावाडीह, पैसरा बाराटोला समेत अन्य गांवों में ग्राम सभाएं आयोजित की और देश की रीढ़ खेती-किसानी को काॅरपोरेटों के हाथों जाने से बचाने के लिए आगे आने की जरूरत पर बल दिया गया. किसान आंदोलन पर दमन के खिलाफ विरोध के प्रतीक काला झंडा फहराया गया और तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग दोहराई गई.

कार्यक्रम का नेतृत्व भाकपा(माले) के प्रखंड सचिव पवन महतो, जिला परिषद सदस्य पूनम महतो, खूबलाल महतो, तेजनारायण पासवान, उमेश महतो, भुनेश्वर महतो, राजकुमार दास, पूरन महतो, राजू कुमार महतो, हेमलाल महतो समेत अन्य ने किया.