वर्ष - 30
अंक - 7
13-02-2021


भाकपा(माले) डुमरांव द्वारा विगत 6 फरवरी 2021 को डुमरांव स्थित छठिया पोखरा परिसर में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. डुमरांव विधायक डाॅ. अजीत कुमार सिंह इस जन संवाद कार्यक्रम में रहकर जनता की समस्याओं से रूबरू हुए. इस जन संवाद कार्यक्रम में सैकड़ो लोग अपनी समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए और विधायक ने घंटो तक एक-एक करके सबकी समस्याओं को सुना. विधायक से लोगों ने बारी-बारी से अपनी समस्याओं को बताया जिनमें मुख्य रूप से राशन कार्ड से सम्बंधित आवेदन मिले है. कई निर्माण योजनाओं हेतु जिनमें गली-नाली निर्माण. कब्रिस्तान की घेराबंदी, आवास, स्कूल में आने-जाने का रास्ता, बस स्टैंड व डुमरांव में बाईपास निर्माण, राज उच्च विद्यालय में स्टेडियम निर्माण आदि शामिल हैं, आवेदन मिले हैं.

विधानसभा स्तरीय नीतिगत मामलों जैसे टोला सेवको, विकास मित्रों, तालिमी मर्कजों, रसोइयों के वेतन वृद्धि व स्थायी नौकरी से संबंधित आवेदन मिले. विधायक डाॅ. अजीत कुमार सिंह ने कहा कि जो भी समस्याएं यहां से हल की जा सकती है उनको यहीं हल किया जाएगा और जो विधानसभा में सवाल उठाने योग्य हैं, उनको विधानसभा मे उठाया जाएगा. जरूरत पड़ने पर इन सवालों को सड़क पर संघर्ष के जरिये भी हल किया जाएगा. इस जन संवाद कार्यक्रम में कुल 65 लोगों के आवेदन मिले. जन संवाद कार्यक्रम में प्रखंड सचिव सुकर राम, इनौस नेता धर्मेन्द्र यादव, नीरज यादव, शंकर तिवारी, संजय शर्मा, छविनाथ पासवान, छात्र नेता मुरली, दीपक, मुन्ना, ओमप्रकाश, रामजी यादव, मुंशी पासवान सहित सैकड़ो लोग भाग लिए.

पालीगंज विधायक संदीप सौरभ व फुलवारी विधायक गोपाल रविदास ने भी जन संवाद कार्यक्रम किए हैं.