वर्ष - 30
अंक - 16
17-04-2021

 

भाकपा(माले) व उसके जनसंगठनों - आइसा, इंनौस व अखिल भारतीय किसान महासभा आदि ने विगत 14 अप्रैल को डाॅ. भीम राव अम्बेडकर की 130वीं जयंती को पूरे देश में ‘संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ दिवस के रूप में मनाते हुए देश में सत्तासीन भाजपा के कारपोरेटपरस्त-व सांप्रदायिक फासीवादी नीतियों के खिलाफ संघर्ष तेज करने का संकल्प लिया.

झारखंड: गांव-कस्बों में भी अंबेडकर जयंती कार्यक्रम

रांची नगर कमेटी ने रांची स्थित कार्यालय में उन्हें समारोहपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद व केंद्रीय कमेटी सदस्य शुभेंदु सेन ने द्वारा डाॅ. अम्बेडकर की तसवीर पर माल्यार्पण व जिला सचिव भुवनेश्वर केवट द्वारा दीप जलाकर जयंती समारोह कार्यक्रम की शुरुआत हुई. समारोह को संबोधित करते हुए काॅ. जनार्दन प्रसाद ने कहा कि अम्बेडकर जातीय प्रतीक नहीं, बल्कि विचारों के आधार स्तंभ हैं.  भारतीय संविधान अम्बेडकर के विचारों की कुंजी और उनकी प्रतिभा व संघर्षों का दर्पण है. राजनीतिक स्वतंत्रता के साथ ही वे आर्थिक समानता के भी पैरोकार थे और मानते थे कि आर्थिक समानता के बगैर राजनितिक आजादी भी अधूरी है. इस बात को गंभीरता से आत्मसात करने की जरुरत है. काॅ. शुभेंदु सेन ने कहा कि चुनाव आयोग बंगाल चुनाव में अम्बेडकर के संविधान और विचारों की हत्या कर रहा है. भाकपा(माले) जिला सचिव भुवनेश्वर केवट ने कहा वर्ण व्यवस्था आधारित भारतीय समाज में छुआछूत, जाति, धर्म और कर्मकांड के खिलाफ भीमराव अम्बेडकर का वैज्ञानिक दर्शन पर आधारित समाज सुधार और दलित मुक्ति की प्रस्थापना आज भी प्रासंगिक है. कार्यक्रम में राज्य कमेटी सदस्य अनिल अंशुमन, भीम साहू, अनिल कुमार सिंह, राजू अम्बेडकर, विरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, नदीम खान, सोहेल अंसारी, नौरीन अख्तर, अरुण कुमार, राजेंद्र दास, मेवा उरांव, नदिया खातून, सरिता तिग्गा, आइति तिर्की, शनिचरवा मुंडा, राजू महतो, रूपलाल पंडित समेत कई लोग उपस्थित थे.

कोडरमा जिले के डोमचांच उत्तरी की भाकपा(माले) लोकल कमेटी द्वारा डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया. इस कार्यक्रम में राजेन्द्र मेहता, कृष्णकांत मेहता, लक्ष्मण राणा, प्रकाश पासवान, सुरेन्द्र शर्मा, नारायण यादव, पिन्टू मेहता, अजय दास आदि शामिल हुए.

इसी जिले के कटिया गांव (जयनगर प्रखंड) के दलित बस्ती में आयोजित जयंती समरोह में व्यापक महिलाओं व युवाओं ने शामिल होकर मनुवादियों से देश बचाने, भाजपा भगाने, देश, संविधान और लोकतंत्र बचाने का संकल्प लिया. भाकपा(माले) के जिला सचिव  काॅ. मोहन दत्ता, शंभू वर्मा, मो. इब्राहिम, शंकर दास, कैलास दास, सोनू दास, पिंटू दास व संगीता दास आदि इस कार्यक्रम में शरीक थे.

हिरोडीह (जयनगर प्रखंड) में काॅ विजय पासवान व स्थानीय साथियों के अगुआई में डाॅ. अम्बेडकर की 130 वीं जयंती मनाई गई जिसमें बड़ी संख्या में पुरुष महिला-पुरूष  एवं बच्चे भी शामिल हुए.

गिरिडीह जिले के सिमराढाब में हर वर्ष की तरह बार भी इस वर्ष भी डाॅ. अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि देकर उनकी जयंती मनाई गई. इस मौके पर भाकपा(माले) नेता रामु बैठा, राजेश विश्वकर्मा, स्थानीय मुखिया मुनावती बैठा, रीना देवी, भरत रजक, चंदन गुप्ता, टुनटुन गुप्ता, किशोर बैठा, मिथुन साव, जितेंद्र विश्वकर्मा, रोहित तुरी, विशेष कुमार आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे.

पतरोडीह (बेंगाबाद) में उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए देश में संविधान तथा लोकतंत्र बचाने का संकल्प लिया गया. जमुआ प्रखंड के पालमो में आइसा के बैनर तले डाॅ. अम्बेडकर जी के जयंती मनाई गई जिसमें भाकपा(माले) के नेता काॅ. अशोक पासवान व नारायण दास शामिल हुए. दर्जनों उत्साही नौजवानों ने जयंती समारोह में भागीदारी की.

बगोदर स्थित भाकपा(माले) कार्यालय में डाॅ. अम्बेडकर की 130 वीं जयंती मनाई गई. मौके पर मौजूद भाकपा(माले) पोलित ब्यूरो के सदस्य व जिला सचिव मनोज भक्त ने कहा कि समाज मे गैर बराबरी रहते लोकतंत्र व संविधान मजबूत नही हो सकता. इसलिए, लोकतंत्र व संविधान की मजबूती के लिए बराबरी की लड़ाई को तेज करना होगा. कार्यक्रम में इनौस के राष्ट्रीय सचिव संदीप जायसवाल, बगोदर प्रमुख मुस्ताक अंसारी, युवा नेता पूरन कुमार महतो, रामरतन शर्मा, अनूप कुमार, सुभाष साव, पंकज कुमार, रोहित कुमार, दिनेश महतो, अनिल कुमार, प्रदीप कुमार आदि शामिल थे.

गांवा प्रखंड के निमाडीह में डाॅ. अम्बेडकर जयंती धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव की मौजूदगी में मनाई गई. इस अवसर पर का. राजकुमार यादव ने कहा कि समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए किया गया उनका संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल बना रहेगा.

बगोदर के पूर्वी जिला परिसद अंतर्गत बेको पूर्वी, बेको पश्चिमी और दामा में भी डाॅ. अम्बेडकर जयंती मनाई गई. इस मौके पर बगोदर पूर्वी जिला परिषद सदस्य गजेंद्र महतो ने बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ के नारे के साथ वर्तमान फासीवादी सरकार के खिलाफ संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया. पंचायत समिति सदस्य खेमलाल  महतो, राजू रजक, भुवनेश्वर महतो समेत दर्जनों लोग वहां उपस्थित थे.

कुसमरजा के भागलपुर में आयोजित डाॅ. अम्बेडकर जयंती समारोह में भाकपा(माले) के बगोदर प्रखंड सचिव सचिव पवन महतो, जिला परिषद सदस्य सरिता महतो, झामस के प्रखंड सचिव महेंद्र रमन, लखन महतो, विशुन मियां, शेखावत अंसारी, महेंद्र पासवान, अशोक रविदास, जीवादन महतो, कैला महतो, बैजनाथ महतो, दशरथ रविदास आदि शामिल हुए. सबने डाॅ. अम्बेडकर के सपनों को पूरा करने, भ्रष्ट तानाशाह कारपोरेट ताकतों और मजदूर-किसानों व छात्र-नौजवानों पर बढ़ रहे हमलों के खिलाफ प्रतिरोध करने का संकल्प लिया.

चोंगाखार पंचायत के दासोडीह दलित टोला में संविधान रचयिता डाॅ. अम्बेडकर की जयंती मनाई गई. इस कार्यक्रम  में मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता सेवा रविदास, दिलीप दास, विनोद दास, रंजीत दास, प्रकाश दास, राजू दास, मनोज दास समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के दिये हुए संविधान की रक्षा करने-लोकतंत्र बचाने का संकल्प दोहराया.

रामगढ़ जिले के छत्तरपुर में झारखंड राज्य विद्यालय रसोइया संघ व भाकपा(माले) के नेतृत्व में डाॅ. अंबेडकर की 130वीं जयंती मनाई गई. ‘बाबा साहेब अमर रहें’. ‘तीनों कृषि कानून वापस लो’. ‘संविधान बचाओ, देश बचाओ’, ‘चारों लेबर कोड रद्द करो’ आदि नारों के बीच आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता रसोइया संघ की उषा देवी व संचालन ममता देवी ने किया. मुख्य अतिथि रसोइया संघ की जिला अध्यक्ष अनीता देवी ने बाबा साहेब की तसवीर पर माल्यार्पण के बाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं पर आज लगातार हमले बढ़े हैं. उन्होंने बढ़ती मंहगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेवार ठहराया. सभा को लालमोहन प्रजापति, अनिल, कपिल, संगीता देवी, सुनीता देवी, नीतू कुमारी, मालती देवी, रजो देवी ने संबोधित किया. सभा में रामचंद्र राम, रामसुनर राम, बिरा, वूटानी मिस्त्री, प्रमोद राम, रोहित कुमार, ललन पासवान, बरती देवी, चंपा देवी, ललिता देवी, लालो, सविता सहित सैकड़ों महिला-पुरुष शामिल थे.

130th Birth Anniversary of Dr. Bhimrao Ambedkar

उत्तर प्रदेश: बढ़ते मनुवादी वर्चस्व के विरोध का संकल्प

डाॅ. बीआर अम्बेडकर की 130वीं जयंती को ‘संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ’ दिवस के रूप में मनाया गया.

सोनभद्र जिले में घोरावल के गुरूवल में कार्यक्रम हुए. डाॅ. अम्बेडकर की तस्वीर पर पार्टी राज्य सचिव कामरेड सुधाकर यादव, राज्य स्थायी समिति के सदस्य ओमप्रकाश सिंह, राज्य कमेटी सदस्य शंकर कोल, जिला सचिव सुरेश कोल आदि नेताओं ने माल्यार्पण किया. इस अवसर पर राज्य सचिव ने कहा कि भाजपा संविधान की बुनियादी प्रस्थापनाओं को बदलकर मनुवादी संविधान लागू करने की तरफ बढ़ रही. संविधान से लोकतांत्रिक समानता, धर्मनिरपेक्षता, भाईचारे को खत्म कर रही है. मोदी राज में सार्वजनिक संसाधनों व क्षेत्रों को लगभग कारपोरेट को नीलाम कर दिया गया है. कृषि क्षेत्र को भी मोदी ने दांव पर लगा दिया है. इसलिए पूरी लड़ाई संविधान व देश बचाने से जुड़ी है.

मिर्जापुर के पटेहरा ब्लाक क्षेत्र में, जहां राज्य कमेटी सदस्य जीरा भारती जिला पंचायत का चुनाव लड़ रही हैं, नौ गांवों में अम्बेडकर जयंती मनाई गई, जिसे जीरा भारती, जिला सचिव शशिकांत कुशवाहा सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया. सिटी ब्लाॅक के हनुमान पंडरा में जिला कमेटी सदस्य आशाराम भारती के नेतृत्व में जंयती मनाई गई.

बलिया जिले में अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर शहर में कैंडल मार्च निकाला गया. फरीद गांव में आयोजित जयंती समारोह को खेग्रामस के राष्ट्रीय अध्यक्ष काॅ. श्रीराम चौधरी व जिला सचिव लाल साहब ने संबोधित किया.

बनारस जिले के पिंडरा ब्लाॅक के चारों गांव में जिला सचिव अमरनाथ राजभर के नेतृत्व में जयंती समारोह आयोजित किया गया. बनारस में इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी को ऐपवा राज्य सचिव कामरेड कुसुम वर्मा ने संबोधित किया.

गाजीपुर जिले में अम्बेडकर पार्क में रामप्यारे राम ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. खानपुर, बेलहरी, करंडा ब्लाॅक के लीलापुर व सुतिहार लोहवां में भी कार्यक्रम हुए.

लखनऊ में रानीपुर में इंनौस के जिला संयोजक ओमप्रकाश राज के नेतृत्व में समारोह आयोजित किया गया. वहां हुई गोष्ठी को इंनौस के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव गुप्ता ने संबोधित किया. इलाहाबाद शहर में एक्टू से संबंधित नार्थ सेंट्रल रेलवे वर्कर्स इंप्लाईज युनियन ने ‘रेल बचाओ-देश बचाओ’ अभियान के तहत कई केन्द्रों पर जयंती मनाई, जिसे मुख्य रूप से नार्थ सेंट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन केंद्रीय महामंत्री काॅमरेड मनोज पाण्डेय, ऐक्टू राष्ट्रीय सचिव डाॅ. कमल उसरी, नार्थ सेंट्रल रेलवे केंद्रीय कोषाध्यक्ष काॅमरेड संजय तिवारी, नार्थ सेंट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन केंद्रीय सहायक महामंत्री काॅमरेड सैयद इरफात अली आदि ने संबोधित किया. वामदलों की तरफ से भाकपा जिला कार्यालय में गोष्ठी की गई जिसे अन्य वक्ताओं के अलावा भाकपा(माले) जिला प्रभारी सुनील मौर्य ने संबोधित किया.

जौनपुर जिले में बक्सा ब्लाॅक के लखनीपुर में अम्बेडकर जयंती का आयोजन हुआ जिसमें पार्टी जिला प्रभारी कामरेड गौरव सिंह ने अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया. रायबरेली जिले में शहर के हाथी पार्क में अम्बेडकर प्रतिमा पर एक्टू के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड विजय विद्रोही व जिला प्रभारी अफरोज आलम ने माल्यार्पण किया.

देवरिया के बनकटा ब्लाॅक के मठिया गांव जयंती समारोह मनाते हुए गोष्ठी हुई जिला सचिव श्रीराम कुशवाहा, जिला पंचायत की प्रत्याशी कामरेड गीता पासवान आदि ने संबोधित किया. आजमगढ़ जिले में लालगंज में जंयती समारोह को किसान महासभा के नेता व डीएलटी सदस्य कामरेड विनोद सिंह ने संबोधित किया. सीतापुर जिले में अम्बेडकर जयंती समारोह को पार्टी जिला सचिव अर्जुनलाल ने संबोधित किया.

लखीमपुर खीरी जिले में अम्बेडकर जयंती समारोह घोला, अंबेडकर नगर, नयागांव में आयोजित किया गया. अंबेडकर नगर, नयागांव में गोष्ठी को केन्द्रीय कमेटी सदस्य कामरेड कृष्णा अधिकारी, जिला पंचायत उम्मीदवार अजय शर्मा, घोला में ऐपवा की राज्य उपाध्यक्ष आरती राय व जिला कमेटी सदस्य कमलेश राय ने संबोधित किया.

जालौन जिले में विनौरा में समारोह को जिला सचिव राजीव कुशवाहा ने संबोधित किया. इसके अलावा खर्रा तथा मुसमरिया गांव में जयंती मनाई गई. अयोध्या (फैजाबाद शहर) में पार्टी डीएलटी सदस्य काॅ. आफाक उल्लाह की अध्यक्षता में गोष्ठी हुई, जिसे जिला प्रभारी अतीक ने संबोधित किया. संचालन इंनौस के संयोजक आशीष कुमार ने किया.

मथुरा में जिला प्रभारी कामरेड नशीर शाह ने अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके अलावा, अधिवक्ताओं द्वारा आयोजित अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम को भी संबोधित किया. चंदौली जिले में सकलडीहा, शहाबगंज, चहनियां तथा चकिया में समारोह आयोजित किया गया. बस्ती जिले के मझगवां में भी अम्बेडकर जयंती मनाई गई.

130th Birth Anniversary of Dr. Bhimrao Ambedkar 2

बिहार: मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प

मोदी-नीतीश की सरकार को उखाड़ फेंकने और बाबा साहेब के सपनों का भारत बनाने के संकल्प के साथ बिहार में डाॅ. भीम राव अम्बेडकर की 130वीं जयंती मनाई गई.

राजधानी पटना के चितकोहरा में भाकपा(माले) और छात्र संगठन आइसा के कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर चौक पर संकल्प सभा का आयोजन किया. बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण और किसान आंदोलन में शहीदों को मौन श्रद्धांजलि देने के बाद आइसा नेता आकाश कश्यप की अध्यक्षता में हुई संकल्प सभा को भाकपा(माले) पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हर मामले में फेल हो गई है. वे किसानों व छात्रों के आंदोलन से भाग रहे हैं और देश को रसातल में पहुंचाकर विश्व गुरु बनने का ख्वाब पाले हुए हैं. कार्यक्रम में भाकपा(माले) केंद्रीय कमेटी सदस्य शशि यादव, नेता मुर्तजा अली, नरेश यादव, दिलीप सिंह, आइसा नेता आलोक यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.

भोजपुर जिले में इनौस ने आरा, पीरो व जगदीशपुर में युवा स्वभिमान मार्च निकाला. आरा के बस स्टैंड से एक मार्च निकाला जो विभिन्न मार्गों से होते हुए जवाहर टोला स्थित अम्बेडकर मूर्ति के पास पहुंचा. वहां माल्यार्पण और पुष्पांजलि करते हुए श्रद्धांजलि दी. मार्च का नेतृत्व इनौस  के जिला संयोजक शिव प्रकाश रंजन, इनौस नेता निरंजन केसरी, रौशन कुशवाहा, धनन्जय कुमार, गोवर्धन यादव, सागर पासवान, सनोज चौधरी, रमेश चौधरी, पंकज कुशवाहा, संतोष यादव आदि कर रहे थे. इस मौके पर नौजवान नेताओं ने कहा कि फासीवादी ताकतों से लोकतंत्र-संविधान-रोजगार बचना ही अम्बेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

वैशाली जिला के हाजीपुर सदर प्रखंड के बहुआरा पंचायत के शिवगंज, राजापाकर प्रखंड के दामोदरपुर, बिदुपुर प्रखंड के मझौली, पातेपुर प्रखंड के बहुआरा, मालपुर, पातेपुर भगवानपुर प्रखंड के जानकीपुर व सेमरा समेत एक सौ से अधिक गांवों में अंबेडकर जयंती को ‘संविधान बचाओ दिवस’ के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर संविधान, लोकतंत्र और जनता के संवैधानिक अधिकारों पर हमले के खिलाफ संघर्ष तेज करने और किसान विरोधी तीनों कृषि कानूनों की वापसी व न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा देने के खिलाफ देश में जारी संघर्ष को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया. किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव, जिला अध्यक्ष सुमन कुमार, सचिव अरविंद कुमार चौधरी व डाॅ. प्रेमा देवी सहित किसान महासभा के नेताओं ने विभिन्न गांवों में कार्यक्रमों को संबोधित किया.

नालंदा जिले के मदारगंज (इस्लामपुर) में बाबा साहब डाॅ. भीम राव अम्बेडकर का जयंती समारोह आयोजित हुआ जिसमें भाकपा(माले) विधायक काॅमरेड रामबली सिंह यादव भी शामिल हुए. मधेपुरा में काॅ. रामचंद्र दास, सीताराम रजक, सजदा खातून, प्रमिला देवी ने भाग लिया.

पश्चिम चंपारण जिले के बैरिया स्थित भाकपा(माले) कार्यालय पर डाॅ. अम्बेडकर जयंती मनाई गई.  डाॅ. अंबेडकर के फोटो पर माल्यार्पण के बाद आयोजित बैठक को भाकपा(माले) नेता सुनील कुमार राव, जोखू चौधरी, ठाकुर साह, विनोद कुशवाहा, मोजमिल हुसैन, आशा राम, संजय कुशवाहा, धर्मेंद्र प्रसाद आदि ने संबोधित किया.

समस्तीपुर जिले के ताजपुर स्थित नीम चौक पर खेग्रामस के प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता की अध्यक्षता में हुई संकल्प सभा को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के सपनों का भारत बनाने के लिए संघर्ष तेज करने का आह्वान किया. मधुबनी में मालेनगर स्थित जिला  कार्यालय में भाकपा(माले) नेता विश्वंभर कामत तथा रहिका में प्रखंड सचिव अनिल कुमार सिंह की अगुआई में कार्यक्रम आयोजित हुआ.

 

डाॅ. अम्बेडकर की प्रतिमा का लोकार्पण

बगोदर विधायक व भाकपा(माले) पोलित ब्यूरो के सदस्य काॅ. विनोद कुमार सिंह ने डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की 130वीं जयंती के अवसर पर बिरनी प्रखंड के पिपराडीह गांव के दास टोला में स्थापित उनकी प्रतिमा का लोकार्पण किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बासुदेव दास व संचालन सहदेव यादव ने किया. मौके पर भाकपा(माले) के प्रखंड सचिव सीताराम सिंह, इंनौस के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, जिला परिषद सदस्य किरण कुमारी, मुखिया सविता देवी, जिला कमिटी सदस्य मुस्तकीम अंसारी, अशरेश तुरी, पूर्व मुखिया रामू बैठा, मुमताज अंसारी, मुंशी विश्वकर्मा, टेकनारायण सिंह, इजरायल अंसारी, रूपलाल दास, महेश तुरी, महेंद्र तुरी, बालेश्वर दास, हरिहर दास, अशोक बैठा, राजकुमार दास, पंचायत समिति सदस्य नागेश्वर यादव समेत सैकड़ों महिला-पुरुष उपस्थित थे.

'Save the Constitution - Save Democracy'

 

130th Birth Anniversary of Dr. Bhimrao Ambedkar

 

130th Birth Anniversary of Dr. Bhimrao Ambedkar 5