वर्ष - 31
अंक - 5
29-01-2022

प्रोफेसर डॉ. अपर्णा मोहंता एक नारीवादी लेखिका और संगठक थीं. वह असमिया की प्रमुख महिला पत्रिका ‘आईदेर जोनाकी बाट’ की संस्थापक संपादक थीं. असम में ऐपवा की स्थापना और प्रारंभिक दौर में ऐपवा के संगठन निर्माण व विस्तार में उन्होंने अहम् भूमिका निभाई थी. 26 जनवरी 2022 की रात्रि में डिब्रूगढ़ में उनका निधन हो गया.

डॉ. अपर्णा मोहंता ने डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय में अपने प्रयासों से विमेन स्टडीज एंड रिसर्च सेंटर की शुरुआत करवाई थी. ’90 के दशक में असम में महिलाओं को संगठित करने में उनकी अहम् भूमिका तो थी ही, राष्ट्रीय स्तर पर भी महिलाओं को संगठित करने के लिए उन्होंने बिहार-झारखंड, प.बंगाल, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों कां कई बार दौरा किया था और स्थानीय स्तर पर कार्यरत महिला समूहों को एक साथ लाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई थी. राष्ट्रीय स्तर पर प्रगतिशील संगठनों का मोर्चा आइपीएफ के निर्माण में भी उनकी बड़ी भूमिका थी.

ऐपवा अपने दिवंगत नेता के निधन से शोक संतप्त है और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करती है.

रति राव
राष्ट्रीय अध्यक्ष
मीना तिवारी
राष्ट्रीय महासचिव