प्रखंड मुख्यालय पर खेमस का प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश खेत मजदूर सभा (खेमस) व भाकपा(माले) कार्यकर्ताओं ने विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर देवरिया के बनकटा ब्लाॅक मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर निम्नलिखित मांगों से सम्बंधित प्रदेश के राज्यपाल को सम्बोधित पत्र बीडीओ को सौंपा.

बिहार विधान सभा के समक्ष खेत व ग्रामीण मजदूरों का जोरदार प्रदर्शन

भाजपाई बुलडोजर की तर्ज पर बिहार के दलितों-गरीबों पर चल रहे बुलडोजर के खिलाफ विगत 28 मार्च 2023, को बिहार की राजधानी पटना में अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) के बैनर से हजारों खेत मजदूरों-दलितों-गरीबों ने विधानसभा के समक्ष आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. गेट पब्लिक लाइब्रेरी से प्रदर्शन निकला और गर्दनीबाग धरनास्थल पर एक बड़ी सभा आयोजित हुई, जिसे खेग्रामस नेताओं के अलावे भाकपा(माले) विधायकों ने भी संबोधित किया.

‘रेलवे बचाओ-नौकरी बचाओ’ देशव्यापी प्रतिरोध दिवस

‘रेलवे बचाओ-नौकरी बचाओ, देशव्यापी प्रतिरोध दिवस’ के तहत झारखंड में छात्र-नौजवानों ने विगत 28 जनवरी 2022 को रेलवे प्लेटफार्म पर विरोध प्रदर्शन करते हुए रेल रोकी.

बिहार बंद : रोजगार के सवाल पर छात्र-युवाओं का आक्रोश फूटा

छात्र संगठन आइसा व युवा संगठन इनौस विगत 28 जनवरी को आहूत बिहार बंद काफी असरदार रहा. बंद के दौरान एनएच 31, 57 सहित कई राष्ट्रीय राजमार्गों पर जाम लगा तथा कई जिलों में सड़कों पर आवाजाही ठप्प रही. आइसा-इनौस के अलावे बिहार बंद के समर्थन में कई दूसरे छात्र-युवा संगठन भी सड़क पर उतरे. छात्र-युवा संगठनों ने कहा कि सरकार रोजगार के सवाल पर उठ खड़ा हुआ आंदोलन अब रूकेगा नहीं. सरकार द्वारा दिया जा रहा झांसा बेकार साबित होगा.

इंसाफ मंच का आक्रोश मार्च

समस्तीपुर के सफाईकर्मी रामसेवक राम के हाजत में हत्या के तमाम दोषियों की गिरफ्तारी व पीड़ित परिवार के न्याय के सवाल पर इंसाफ मंच ने 28 दिसम्बर 2021 को दरभंगा में आईजी कार्यालय के समक्ष आक्रोश मार्च किया और कार्यालय के मुख्य गेट को जाम कर सभा आयोजित की. आईजी (मिथिला प्रक्षेत्र) के साथ इंसाफ मंच के प्रतिनिधि मंडल की समस्तीपुर व मधुबनी जिलों के एसपी की मौजुदगी में वार्ता हुई. आईजी ने विभिन्न मामलों में संबंधित जिलों को एसपी को कार्रवाई को निर्देशित किया.

धर्म संसद के नफरती आह्वान के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन

उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित तथाकथित धर्म संसद से अल्पसंख्यकों के जनसंहार के आह्वान के जरिये धर्माेन्माद पैदा करने की कोशिशों के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन हुए. इन प्रदर्शनों हजारों की तादाद में अमन पसंद नागरिकों ने शामिल होकर सांप्रदायिक हिंसा को उकसावा देने वालों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की. नागरिकों ने साफ तौर पर कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ जनसंहार के आह्वान और धर्माेन्माद के पीछे भाजपा और आरएसएस है. मोदी-योगी-धामी समझ लें कि गांधी के देश में गोडसे की नीतियां नहीं चलेगीं.

सरदार उधम सिंह की 122वीं जयंती पर आरवाइए का राज्यव्यापी प्रतिवाद

विगत 26 दिसंबर को शहीद सरदार उधम सिंह की 122वीं जयंती के अवसर पर इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) ने बिहार की तमाम नियुक्तियों में हो रही अनियमितताओं के खिलाफ राज्यव्पायी प्रतिवाद संगठित किया.

मंहगाई व खाद की कालाबाजारी के खिलाफ राज्यव्यापी प्रतिवाद


उत्तर प्रदेश में वामदलों के संयुक्त आह्वान पर विगत 9 नवंबर को रसोई गैस, डीजल-पेट्रोल, खाद्य-पदार्थों की महंगाई व कालाबाजारी के खिलाफ प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रतिवाद करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिये गये.

विगत 31 अक्टूबर 2021 को राजधानी लखनऊ में हुई वामपंथी दलों की एक बैठक में इन सवालों पर 9 नवंबर को प्रदेश भर में खाद बिक्री केन्द्रों, धान खरीद केन्द्रों, तहसीलों अथवा जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया था.

त्रिपुरा में हिंसा के खिलाफ बिहार में विरोध प्रदर्शन


बिहार में विगत 1-3 नवंबर को भाकपा(माले) और इंसाफ मंच के बैनर तले राज्यव्यापी प्रतिवाद कार्यक्रम आयोजित हुए.

उत्तर प्रदेश में आंदोलित स्कीम वर्कर्स


‘स्कीम वर्कर्स को राज्य कर्मचारी घोषित करो’, ‘दान नहीं अधिकार चाहिए, हमको भी सम्मान चाहिए’, ‘आज करो अर्जेंट करो, हमको परमानेंट करो’ आदि नारों और अपनी लंबित मांगों के साथ विगत 28 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के लखनऊ, सीतापुर, गोरखपुर, देवरिया, इलाहाबाद, फिरोजाबाद, रायबरेली, सोनभद्र, बिजनौर, मऊ, कानपुर, जौनपुर, जालौन, गाजीपुर, चन्दौली, बनारस में स्कीम वर्कर्स ने अपनी मांगों को ले कर प्रदर्शन किया.