वर्ष - 29
अंक - 38
12-09-2020

(16-28 सितंबर 2020)

  • भारत को विनाशकारी मोदीशाही के चुंगल से मुक्त कराने के लिये प्रतिरोध तेज करें!
  • गुलामी के श्रम कोड
  • बढ़ती बेरोजगारी
  • निजीकरण और देश के संसाधनों को बेचने
  • लोकतंत्र पर हमले के खिलाफ प्रतिरोध तेज करें!
  • देशव्यापी विरोध प्रदर्शन बड़ी संख्या में शामिल हों!

16 सितंबर 2020

  • मजदूर अधिकार बचाओ, गुलामी के श्रम कोड जलाओ!
  • गुलामी के सभी चार कोड वापस लो!
  • भाजपा शासित व अन्य राज्यों में श्रम कानूनों के निलंबन को वापस लो!
  • 12 घंटे का कार्य दिवस नहीं चलेगा, नहीं मानेंगे.

19 सितंबर 2020

  • रेल बचाओ, सार्वजनिक क्षेत्र बचाओ!
  • निजीकरण, निगमीकरण और विनिवेशीकरण बंदकरो!
  • देश की संपत्ति बेचना बंद करो!

28 सितंबर 2020
(शहीद भगत सिंह का 113वां जन्म दिवस)

  • रोजगार बचाओ, अधिकार और लोकतंत्र बचाओ!

23 सितंबर 2020
(केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर देशव्यापी संयुक्त विरोध प्रदर्शन)

अभियान की मांगें:

  • सभी असंगठित मजूदरों को, खेत एवं ग्रामीण और प्रवासी समेत, पूरा लाॅकडाउन वेतन और कम से कम अगले छह महीने तक 10,000 रु. प्रतिमाह निर्वाह-भत्ता और मुफ्रत राशन सुनिश्चित करो.
  • छंटनी, वेतन कटौती, डीए पर रोक और सामाजिक सुरक्षा में कटौती बंद करो.
  • गुलामी के सभी चार कोड वापस लो. भाजपा शासित व अन्य राज्यों में श्रम कानूनों के निलंबन को वापस लो. 12 घंटे का कार्य दिवस नहीं चलेगा, नहीं मानेंगे. अधिकार छीनना बंद करो, सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को जेलों में डालना बंद करो.
  • निजीकरण, निगमीकरण और विनिवेशीकरण बंद करोदेश की संपत्ति बेचना बंद करो. किसान-विरोधी, काॅरपोरेट व बाजार-परस्त तीनों कृषि संबंधी अध्यादेश वापस लो.
  • बेरोजगारी पर रोक लगाओ. नरेगा को मजबूत बनाओ.
  • इसके तहत हर मजदूर को सालाना न्यूनतम 200 दिनों का काम और रु. 500 दैनिक मजदूरी सुनिश्चित करो. इस कानून को शहरी गरीबों के लिये लागू करो.
  • सरकार कर्जदारों के कर्ज तत्काल माफ करे और उन्हें राहत पहुंचाए. माइक्रोफाइनेन्स कंपनियों पर कड़ा नियंत्रण सुनिश्चित करो

संघर्ष के लिये एक हो!
जीतने के लिये संघर्ष करो!

--  एआइसीसीटीयू   
ऑल इंडिया सेन्ट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन्स