वर्ष - 31
अंक - 8
19-02-2022

विगत 13 फरवरी 2022 को भाकपा(माले) की रांची नगर कमिटी की ओर से स्वतंत्रता आन्दोलन के योद्धा वीर बुधु भगत को उनके शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. विधायक विनोद सिंह के आवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा की शुरूआत राज्य सचिव मनोज भक्त, प्रमंडल प्रभारी मोहन दत्ता व जिला सचिव भुवनेश्वर केवट द्वारा उनके तस्वीर पर मल्यार्पण के साथ हुई. इसके बाद उनको एक मिनट की सामूहिक मौन श्रद्धांजलि दी गई.

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए राज्य सचिव मनोज भक्त ने कहा कि झारखंड बीर सपूतों की धरती है. आजादी के आन्दोलन में झारखंड के कई वीर योद्धाओं ने अपने जान की आहूति दी है. वीर बुधु भगत ने कभी माफी नहीं मांगी और मरते दम तक ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ लड़ते रहे. वे किसान आंदोलन के अगुवा थे और उन्होंने सामंती जमींदारों और  ब्रिटिश शासकों के नापाक गठजोड़ के खिलाफ जबरदस्त लड़ाई लड़ी. अंग्रेज उनसे कितना खौफ खाते थे कि उनकी गिरफ्तारी के लिए एक हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की गई थी और इसे अंजाम देने के लिए हजारों सैनिकों को बुलाना पड़ा था. बुधु भगत किसान मुक्ति आंदोलन के अगुवा थे और उनकी प्रेरणा आज भी झारखन्ड के किसान आंदोलन को मिलती रही है. भाकपा(माले) के प्रमंडल प्रभारी मोहन दत्ता, जिला सचिव भुवनेश्वर केवट, जगमोहन महतो, विश्वनाथ गुप्ता, गजेन्द्र सिंह, जगरनाथ उरांव, नंदिता भट्टाचार्य, अभय साहू, भीम साहू आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.