वर्ष - 31
अंक - 43
22-10-2022

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत भूतेश्वर चौक, कोदरिया मेंविगत 20 अक्टूबर को भाकपा(माले) के बैनर तले दलित युवक सनातन पासवान उर्फ नीरज की हत्या के खिलाफ प्रतिवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया.

25 सितंबर 2022 की रात्रि प्रहर में नकाबपोश अपराधियों ने घर में घुस कर नीरज की गोली मारकर हत्या कर दी थी और उसके बाद बाइक पर सवार होकर फरार हो गये थे. करीब 25 दिनों बाद भी विभूतिपुर थाना उक्त हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने में नाकामयाब रहा है और अब तक विभूतिपुर थाना कांड संख्या -377/ 022 में किसी भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर पाया है.

प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) राज्य कमेटी सदस्य व पूर्व विधायक का. मंजू प्रकाश ने कहा कि विभूतिपुर थाना क्षेत्र सहित पूरे जिले में आपराधिक घटनाओं में जो वृद्धि हुई है उसके लिए लचर पुलिसिया व्यवस्था ही जिम्मेदार है. गांव-गांव में युवकों को अवैध शराब बेचने के धंधे में झोंक दिया गया है. शराब माफियाओं को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है. इलाके में नये-नये अपराधी गिरोह तैयार हो गए हैं.

भाकपा(माले) के प्रखंड कमेटी सदस्य बैजनाथ महतो के अध्यक्षता में आयोजित प्रतिरोध सभा को नंद कुमार, अजित कुमार, उजियारपुर प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान, विभूतिपुर प्रखंड सचिव अजय कुमार, जिला स्थायी कमेटी सदस्य महावीर पोद्दार एवं फूलबाबू सिंह ने संबोधित किया.

सभा में भाकपा(माले) प्रखंड कमेटी सदस्य शम्भु राय, रामकुमार चौरसिया, बिनोद कुमार, कपिल कुमार महतो, विजय कुमार सिंह, मो. एजाजुल, ऋृषिकेश मिश्र, चन्दन कुमार के अलावे सैकड़ों लोग मौजूद थे.

murder of dalit youth