वर्ष - 31
अंक - 46
12-11-2022

पछले छः माह से पंजाब में दो तरफा भड़काऊ भाषणों (हेट स्पीच) के जरिये माहौल खराब करने की जो सुनियोजित कोशिशें चल रही हैं, शिव सेना प्रदेश प्रमुख सुधीर सूरी की हत्या उसी का नतीजा है. सीपीआई(एमएल) लिबरेशन सुधीर सूरी हत्याकांड की कड़ी निंदा करता है.

चिंता की बात तो यह है कि पंजाब की आप सरकार और केंद्र सरकार मूक दर्शक बनकर इन ताकतों की मदद कर रही हैं. पंजाब में खालिस्तान की आवाज देने वाले हों या हिंदू राष्ट्र की, इनसे सब से ज्यादा फायदा फासीवादी संघ-भाजपा को ही पहुंचता है.

सीपीआई(एमएल) लिबरेशन पंजाब को फिर से उस बुरे दौर में लौटाने के सुनियोजित षड्यंत्रों के प्रति पंजाब की जनता को सचेत करता है. साथ ही पंजाब की मेहनतकश आवाम से पंजाब के अनसुलझे राजनीतिक मुद्दों और जनता के बुनियादी सवालों पर एकताबद्ध होकर जन संघर्ष तेज करने का आह्नान करती है.

सीपीआई एमएल लिबरेशन फासीवादी राजनीतिक ताकतों के मंसूबों को चकनाचूर करने के लिए पंजाब की जनता से हर हाल में शांति और सद्भाव का माहौल बनाए रखने की अपील करती है.