वर्ष - 28
अंक - 47
09-11-2019

30 अक्टूबर, 1988 को पुलिस जुल्म के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर फायरिंग की घटना जिसे ‘घुटुवा पुलिस गोलीकांड’ के रूप में जाना जाता है, में शहीद रिझनी देवी, बलकहिया देवी व रामप्रसाद महतो तथा घुटुआ आंदोलन के नेता काॅ. मानकुंवर बेदिया को याद किया गया. वरिष्ठ नेता का. हीरा गोप ने झंडोत्तोलन किया. उसके बाद सभी ने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया. शहीद सभा का संचालन का. देवानंद गोप ने किया.