वर्ष - 28
अंक - 48
16-11-2019

गुजरात प्रांत के नवसारी जिले में 12 नवम्बर 2019 को बांसदा तालुका की चौढा पंचायत में भाकपा(माले) की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें 50 से अधिक पार्टी सदस्य व उम्मीदवार सदस्यों ने भाग लिया. नवसारी जिला में यह भाकपा(माले) की पहली बैठक थी.

कृषि व आधुनिक बागवानी से समृद्ध इस आदिवासी बहुल जिला में मीटिंग का आयोजन वलसाड लीडिंग टीम सदस्य तथा नवगठित धर्मपुर तालुका कमेटी के सचिव कामरेड आनंदभाई दुवियाभाई बरात की पहल पर हुआ. इस मीटिंग में आदिवासियों एवं अन्य वनवासियों के हित में वन अधिकार कानून-2006 को पूर्ण रूप से लागू करने की मांग की गई तथा मोदी सरकार के जन विरोधी भारतीय वन कानून-2019 का विरोध करने पर विस्तार से चर्चा की गई.

मीटिंग को भाकपा(माले) के गुजरात प्रभारी कामरेड रंजन गांगुली, वलसाड जिला सचिव कामरेड लक्षणभाई वाडिया, धर्मपुर तालुका सचिव कामरेड आनंदभाई दुवियाभाई बारात ने संबोधित किया. मीटिंग में बांसदा तालुका की विभिन्न समस्याओं को लेकर जल्द से जल्द एक विरोध- प्रदर्शन आयोजन की प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया है.