वर्ष - 28
अंक - 46
02-11-2019

सामाजिक बदलाव के महानायक, मजदूर-किसानों व समाज के शोषित-वंचित तबके के लोकप्रिय नेता तथा भाकपा-माले के संस्थापक नेताओं में शामिल रहे काॅमरेड रामनरेश राम की 9 वीं स्मृति दिवस पर पूरे राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया गया. भाकपा-माले राज्य कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य काॅमरेड रामजी राय, समकालीन जनमत के संपादक का. बृज बिहारी पांडेय, आरएन ठाकुर, राज्य कमिटी के सदस्य रणविजय कुमार, प्रकाश कुमार, लोकयुद्ध के प्रबंध संपादक संतलाल, विभा गुप्ता, विश्वमोहन कुमार, जितेन्द्र कुमार, आइसा नेता निशांत कुमार व कार्तिक पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे. श्रद्धांजलि सभा का संचालन पार्टी के वरिष्ठ नेता काॅमरेड राजाराम ने किया.

इस मौके पर काॅ. बृज बिहारी पांडेय ने कहा ने कहा कि 70 के दशक में भोजपुर के क्रांतिकारी किसान आंदोलन को धक्के का शिकार होना पड़ा था. लेकिन शोक और धक्के को झेलते हुए का. रामनरेश राम सर्वहारा की दृढ़ता और जिजीविषा के साथ अपने शहीद साथियों के सपने को साकार करने में लगे रहे.  उन्होंने भाकपा-माले के संस्थापक महासचिव का. चारु मजुमदार की इस बात को आत्मसात कर लिया था कि जनता की जनवादी क्रांति जरूरी है, जिसकी अंतर्वस्तु कृषि क्रांति है. रामजी राय ने कहा कि किसान विद्रोहों और आंदोलनों के प्रति उनके मन में गहरा सम्मान था. उनके लिए 1857 का जनविद्रोह किसानों के बेटों द्वारा किया गया विद्रोह था. वे ब्रिटिश शासनकाल के दौरान बिहार में किसान आंदोलन की शुरूआत करने में स्वामी सहजानंद सरस्वती की अहम भूमिका को मानते थे.

आरा के क्रांति पार्क में शहर के वरिष्ठ साथी का. देवानंद प्रसाद के हाथों झंडोत्तोलन के बाद इस मौके पर मौजूद पोलित ब्यूरो के सदस्य व वरिष्ठ नेता का. स्वदेश भट्टाचार्य, पोलित ब्यूरो सदस्य का. अमर, का. नंदकिशोर प्रसाद, जिला सचिव का. जवाहर लाल सिंह, का. संतोष सहर, राजू यादव, का. सुदामा प्रसाद आदि समेत कई वरिष्ठ नेताओं व वहां मौजूद सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने का. रामनरेश राम, का. जौहर दत्त, का. विनोद मिश्र, का. जगदीश मास्टर व का. रामईश्वर यादव की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इसके बाद जिला सचिव का. जवाहर लाल सिंह ने वहां आयोजित संकल्प सभा को संबोधित किया.

इस संकल्प सभा में का. राजनाथ राम, का. क्यामुद्दीन अंसारी, का. सुधीर सुमन, का. गोपाल प्रसाद, का. शिवप्रकाश रंजन, का. सबीर कुमार, का. शिवप्रकाश रंजन, का. बालमुकुंद चौधरी, का. हरिनाथ राम, का. यदुनंदन चौधरी, का. शोभा मंडल, का. चिंटू कुमारी आदि समेत पार्टी, आइसा, जसम, ऐक्टू व ऐपवा समेत कई जनसंगठनों के नेता व सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.

सहार में सोन नद के किनारे स्थापित का. रामनरेश राम स्मारक पर भी श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। का. अमर, का. जवाहर लाल सिंह, का. सुदामा प्रसाद के साथ ही पार्टी के अरवल जिला सचिव का. महानन्द, पार्टी के  प्रखंड सचिव का. उपेन्द्र भारती, जिला कमेटी के सदस्य का. मदन प्रसाद व का. रामकिशोर राय समेत कई स्थानीय नेता व सैकड़ों लोग सभा में मौजूद थे। का. सिद्धनाथ राम द्वारा झंडोतोलन किया गया. तरारी प्रखंड परिसर में अवस्थित स्मारक पर भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.  का. रामएकबाल भगत द्वारा झंडोतोलन के बाद मौके पर मौजूद पार्टी नेताओं – प्रखंड सचिव का. रमेश, खेग्रामस नेता का. कमता प्रसाद, कृष्णा गुप्ता व रामदयाल पंडित आदि ने का. रामनरेश राम को श्रद्धांजलि दी.

जहानाबाद पार्टी कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पार्टी के राज्य सचिव कुणाल, पार्टी के वरिष्ठ नेता काॅ. रामजतन शर्मा व स्थानीय नेता-कार्यकर्ता शामिल हुए. दरभंगा, नवादा, मुजफ्फरपुर आदि जिलों में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.

darbhanga