‘बेहतर मजदूरी, नियमित काम – लड़कर लेंगे सामाजिक सुरक्षा, हक और सम्मान’ के केंद्रीय नारे के साथ स्कीम कर्मियों (आशा, मिड-डे मील, आंगनबाड़ी, आदि) को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, केंद्र सरकार की जुमलेबाजी बंद करने और स्कीम वर्कर्स को उनका हक और सम्मान देने की मांग तथा सांप्रदायिक घृणा व बंटवारे और कंपनी राज के खिलाफ संघर्ष तेज करते हुए 2024 के आम चुनावों में विनाशकारी मोदी शासन को शिकस्त देने के संकल्प के साथ आगामी 8-10 सितंबर 2023 को बिहार की राजधानी पटना में ऑल इंडिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन (एआईएसडब्ल्यूएफ) का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हो रहा है.