एसकेएम ने दिल्ली में लगाई किसान-मजदूर महापंचायत

देश को कॉरपोरेट लूट से बचाने व संविधान-लोकतंत्र की रक्षा का लिया संकल्प

-- पुरुषोत्तम शर्मा

जलकर राख हुईं राजधानी फतुहा (पटना) में दलित-गरीबों की 600 झोपड़ियां

पटना के फतुहा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत उसफा संगत पर लगभग 20 बीघे अर्थात 5 एकड़ भूमि पर आश्रयहीन गरीब परिवारों द्वारा बनाई गई लगभग 600 झोपड़ियां विगत 10 मार्च की रात जलकर राख हो गईं. आग में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई बच्चे झुलस गए. जिन 600 परिवारों ने इन झोपड़ियों को अपना घर बनाया था, उनकी रोजमर्रा की जिंदगी और आजीविका की हर जरूरी वस्तु पूरी तरह से नष्ट हो गई है. ये झोपड़ियां नवंबर 2023 में भाकपा(माले) की फतुहा प्रखंड कमेटी के नेतृत्व में डाली गई थीं. लोकप्रिय भाकपा(माले) नेता का.

कोडरमा लोकसभा क्षेत्र : तेज हुई भाकपा(माले) की चुनाव तैयारी

5 मार्च 2024 को पिपचो में भाकपा(माले) का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता कंवेंशन सम्पन्न हुआ. सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता कनवेंशन में शामिल हुए. कनवेंशन के पूर्व किसान आन्दोलन में शहीद किसानों और जनपक्षीय पत्रकार व पार्टी सदस्य संतोष मिश्रा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

इंकलाबी नौजवान सभा का 8वां उत्तर प्रदेश राज्य सम्मेलन

इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाइए) का 8वां उत्तर प्रदेष राज्य सम्मेलन राजधानी लखनऊ के चौक स्थित नेहरू युवा केन्द्र में 10 मार्च 2024 को संपन्न हुआ. सम्मेलन की शुरुआत इंनौस के महासचिव नीरज कुमार द्वारा झंडा फहराने के साथ हुई.

राष्ट्र नायक के घर को अन्यायपूर्ण विध्वंस और अपराधियों जैसा सलूक किए जाने से आक्रोश

वकील हसन उन 12 श्रमिकों की टीम का हिस्सा थे जिन्होंने पिछले साल नवंबर में उत्तराखंड की सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाया था. उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ सुरंग ढ़हने पर फंसे साथी श्रमिकों को बचाने के लिए अथक प्रयास किया था और बचाव अभियान से लौटने के बाद उन्होंने कहा था कि उन्होंने अपने साथी श्रमिकों के लिए यह जोखिम उठाया था. लोगों की जान बचाने के उनके वीरतापूर्ण प्रयासों के बावजूद, दिल्ली के खजूरी खास में हसन के घर को बिना किसी पूर्व सूचना के ध्वस्त कर दिया गया, जिससे उनका परिवार संकट में पड़ गया है.

दिल्ली में नमाजियों के अपमान और पुलिसिया हिंसा के खिलाफ देशव्यापी प्रतिवाद कार्यक्रम

दिल्ली के इंद्रलोक में नमाजियों के अपमान और पुलिसिया हिंसा के खिलाफ भाकपा माले द्वारा आहूत दो-दिवसीय (11-12 मार्च 2024) राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद दिवस का पालन करते देशभर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए.

पटना में प्रतिवाद : नमाजी नागरिकों पर नहीं, हिदुस्तान के संविधान पर लात मारी गई है – का. दीपंकर

पटना 11 मार्च 2024 : दिल्ली में नमाजियों के प्रति अपमान और हिंसा के खिलाफ भाकपा(माले) के दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद के तहत पटना में भाकपा(माले) कार्यकर्ताओं ने नफरत व पुलिसिया बर्बरता पर रोक लगाओ, नफरत की राजनीति नहीं चलेगी आदि नारे लगाते हुए प्रतिवाद मार्च निकाला. प्रतिवाद मार्च में भाकपा(माले) महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य, विधायक दल के नेता महबूब आलम, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान सहित बड़ी संख्या में पार्टी नेता-कार्यकर्ता शामिल थे. मार्च जीपीओ गोलबंर से शुरू हुआ और बुद्ध स्मृति पार्क पर एक प्रतिवाद सभा आयोजित की गई.

महाराष्ट्र में इंकलाबी नौजवान सभा का पहला राज्य सम्मेलन

महाराष्ट्र में इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाइए) जो राज्य में भगत सिंह ब्रिगेड के नाम से जाना जाता है, का पहला राज्य सम्मेलन 7 मार्च को अहमदनगर जिले के श्रीरामपुर में संपन्न हुआ. सम्मेलन से लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार के खिलाफ सघन अभियान चलाने का संकल्प लिया गया. सम्मेलन ने 17 सदस्यीय राज्य परिषद् और जीवन सुरुडे व सतीश सर्वगुडे को क्रमशः राज्य सचिव और अध्यक्ष चुना.

सम्मेलन से पूर्व शहर में बाइक रैली निकाली गई. साथ ही, बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर और शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया.

असंवैधानिक, भेदभावकारी और विभाजनकारी नागरिकता संशोधन कानून का देशव्यापी विरोध

लोकसभा चुनाव 2024 के ठीक पहले असंवैधानिक, भेदभावकारी और विभाजनकारी नागरिकता संशोधन कानून की अधिसूचना को एक गहरी राजनीतिक साजिश करार देते हुए भाकपा(माले) ने 14 मार्च 2024 को राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद आयोजित किया. इसके तहत राजधानी पटना सहित गया, दरभंगा, सुपौल, नासरीगंज, बिहारशरीफ, पटना ग्रामीण के मसौढ़ी, दुल्हिनबाजार, नवादा, बेगूसराय आदि जगहों पर विरोध दिवस का आयोजन किया.

ऐपवा ने देश भर में आयोजित किये अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम

अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) ने 6 मार्च 2024 को पटना में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया.