‘फासीवादी निजाम को निर्णायक शिकस्त देने के लिए भाकपा(माले) का विस्तार करो’ के नारे के साथ 13 जुलाई 2024 को बिहटा (पटना) में कामरेड गोपाल सिंह के पहले स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई.
भाकपा(माले) के बिहटा प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता औी फुलवारी के विधायक गोपाल रविदास के संचालन मं संपन्न हुई सभा की शुरुआत नेताओं द्वारा कामरेड गोपाल सिंह के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने और उनकी याद में 2 मिनट का मौन रखकर शोक श्रद्धांजलि देने के साथ हुई.