वर्ष - 28
अंक - 10
02-03-2019

18 फरवरी की शाम समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना अतर्गत मुसापुर गांव क समीप आइसा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार पर घात लगाये अपराधियों ने हथियार, सोंटा, ईंट आदि से जानलेवा हमला किया और उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। इस दौरान गला घोंट कर जान से मार डालने की कोशिश भी की गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान उनकी मोटरसाईकिल, मोबाईल, नगद रुपये और सोने की चेन भी छीन ली गयी। खबर सुनते ही ऐपवा जिलाध्यक्ष वंदना सिंह, भाकपा(माले) नेता अशोक राय व सुरेंद्र प्रसाद सिंह, आइसा नेता मनीष यादव, अविनाश राय आदि समेत कई लोग व आम छात्रा अस्पताल पहुंचे और वरीय अधिकारियों व पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद ही मुफस्सिल पुलिस सदर अस्पताल पहुंची.

छात्रा नेता ने हमले की आशंका के मद्देनजर एसडीओ कोर्ट के माध्यम से मुफस्सिल थाने में एक एफआईआर (सं.-210/10) दर्ज कराया था. नेताओं ने इस एफआईआर के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए अगले दिन 19 फरवरी 2019 को प्रतिवाद मार्च निकाला. आइसा एवं संयुक्त छात्रा-युवा मोर्चा द्वारा शहर के पटेल मैदान से निकले प्रतिवाद मार्च में सैकड़ों लोग शामिल हुए. मार्च स्टेडियम गोलंबर होते हुए ओवरब्रिज चौराहा पहुंचा जहां बीच सड़क पर आइसा जिला सचिव चंदन कुमार बंटी की अध्यक्षता में सभा हुई. सभा को छात्रा-युवा नेताओं के अलावा  भाकपा (माले) के जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार व माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने भी संबोधित किया.

इससे पूर्व पटेल मैदान में छात्रा-युवा संगठनों की सर्वदलीय बैठक आयोजित कर 20 फरवरी को जिलाव्यापी विरोध दिवस मनाते हुए प्रखंड स्तर पर जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने एवं 2 मार्च को एसपी के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया.