वर्ष - 28
अंक - 9
16-02-2019

सरस्वती पूजा के चंदा को लेकर विगत 9 फरवरी को बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर के डिप्टी रजिस्ट्रार आतिफ़ रब्बानी पर पीजी के छात्रों द्वारा मार-पीट करने की शर्मनाक घटना घटित हुई. भाकपा(माले) के राज्य सचिव का. कुणाल, इंसाफ के राज्य अध्यक्ष का. नेयाज अहमद  और रारज्य सचिव सूरज कुमार सिंह ने  बयान जारी कर डा. आतिफ़ रब्बानी पर हमला करनेवालों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की.

भाकपा(माले) नेता और इंसाफ मंच के राज्य सचिव का. सूरज कुमार सिंह, संगठन महासचिव जफर आज़म, जिला अध्यक्ष फहद ज़मां और संगठन सचिव अकबरे आजम सिद्दिकी आदि नेताओं ने डा. आतिफ़ रब्बानी से मुलाकात कर उनके प्रति अपनी एकजुटता प्रकट की और आतिफ़ रब्बानी पर किये गये हमले की कठोर निंदा करते हुए इसके खिलाफ नागरिक प्रतिवाद का आह्वान किया.

इस घटना के विरोध में 12 फरवरी को मुजफ्फरपुर में भाकपा (माले) और इंसाफ मंच के संयुक्त बैनर तले एक प्रतिवाद मार्च निकाला गया. प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व कर रहे भाकपा (माले) के नगर सचिव सूरज कुमार सिंह ने कहा कि माफिया-गुंडा ताकतों के खुली छूट देने की वजह से डिप्टी रजिस्ट्रार डा. आतिफ रब्बानी पर न केवल कातिलाना हमला किया गया है। उन्होंने कहा कि उन पर  सिर्फ हमला नहीं हुआ बल्कि उनकी मॉब लिंचिंग करने की कोशिश की गई.

मार्च में शामिल नेताओं ने जिला व विश्वविद्यालय प्रशासन से कैंपस में अविलंब शैक्षणिक माहौल कायम करने की मांग की. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल होती है. विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्रा संगठनों को एक साथ सड़क पर उतर कर इस हमले के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करनी चाहिए.

प्रतिवाद मार्च में इंसाफ मंच के जिला अध्यक्ष फहद ज़मां, महासचिव जफर आजम, असलम रहमानी, हकीम अजमल साहब, तनवीर, मो. एहतेशाम, मो. रिजवान, मो. इम्तियाज, इनौस  के जिला संयोजक राहुल सिंह, यूनाइटेड मुस्लिमृस के प्रदेश अध्यक्ष जावेद कैसर, मुफ्ती इरफान साहब कासमी, मो. मतलूब-उर-रहमान, मो. ताबिश, छात्र नेता हैदर निजामी, राजा, बिट्टू, मो. एजाज, इंजीनियर रियाज खान, आजम हुसैन, सत्य कुमार सिंह, राजू भाई, मो. अशरफ, भाकपा(माले) नेता शत्रुघ्न सहनी आदि मौजूद थे.

- सूरज कुमार सिंह