वर्ष - 28
अंक - 27
22-06-2019

अनाज के अभाव में हो रही मौत के जिम्मेवार रघुवर सरकार शर्म करो, बायोंमीट्रिक्स सिस्टम को बन्द करो, ग्रमीण क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था करो, आदि मांगों को लेकर गिरिडीह जिले में भाकपा(माले) की देवरी प्रखंड कमेटी के नेतृत्व में एक दिवसीय सामूहिक भूख हड़ताल की गई . कार्यक्रम की अध्यक्षता उस्मान जी और संचालन अजय चौधरी ने किया. उपस्थित आंदोलनकारियों को सम्बोधित करते हुए नौजवान सभा के प्रखण्ड अध्यक्ष सुनील रविदास, जमुआ विधानसभा के नेता अशोक पासवान, देवरी प्रखण्ड सचिव रामकिसुन यादव, मुस्तकीम अंसारी, सुनील राय आदि ने प्रशासन की लापरवाही और असंवेदनशीलता की निंदा की. कार्यकम में सैकड़ों लोग शामिल थे . का० मुस्तकीम ने कहा कि माले को हार जीत से कुछ फर्क नहीं पड़ता है. जहां माले को छोड़कर अन्य सभी पार्टियों ने अपना बोरिया-बिस्तर बांध चुप्पी साध ली है, वहीं माले रात-दिन जनता के कन्धे से कन्धे मिला कर चल रही है और लड़ रही है.