वर्ष - 28
अंक - 26
15-06-2019

बिहार के भोजपुर जिले के अगियांव प्रखंड में बालू माफिया के जेसीबी से कुचले जाने के कारण गत 11 जून 2019 को अगिआंव प्रखंड के बदरी टोला के निवासी मंतोष कुमार उर्फ गोलू कुमार की मौत हो गई. मंतोष की मौत के बाद बालू माफियाओं ने उसकी लाश को बकेट में डालकर गायब करने की कोशिश की, मगर तुरंत ही ग्रामीणों द्वारा विरोध किये जाने के बाद वे लाश छोड़कर भागने को मजबूर हुए. इसके खिलाफ उसी दिन भाकपा(माले) के नेतृत्व में बालू माफिया के खिलाफ बबुरा-सहार मुख्य पथ को चिल्होस में जाम कर दिया गया. जाम का नेतृत्व भाकपा(माले) के केंद्रीय कमेटी सदस्य मनोज मंजिल कर रहे थे. उनके साथ आइसा जिला अध्यक्ष पप्पू कुमार, माले नेता जीतन जी, संजय जी, भगौती चैधरी, रजिंदर साव, राम प्रसाद, मुनेसर शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह एव सैकड़ों ग्रामीण जनता शामिल रहे.

प्रदर्शनकारियों की मांगें थीं कि जेसीबी से कुचले गये मंतोष की हत्या के मामले में धारा 302 का मुकदमा दर्ज किया जाये, लाश गायब करने के षड्यंत्र का मुकदमा दर्ज किया जाये और इस सिलसिले में बालू माफिया व भाजपा नेता रिंकू सिंह पर मुकदमा दर्ज कर उसको गिरफ्तार किया जाये, सरकारी नौकरी सहित पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाये, अवैध बालूघाट पर रोक लगाई जाए.