वर्ष - 28
अंक - 27
22-06-2019

मोटर कामगार यूनियन को रांची नगर कमेटी का सम्मलेन 26 मई 2019 महेंद्र सिंह भवन रांची में संपन्न हुआ. सम्मेलन में निजी शिक्षण संस्थानों के चालक, उपचालक, जनरेटर-पम्प आपरेटर और स्कूल स्टाफ वर्ग के 50 पतिनिधियों ने हिस्सा लिया. सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए वरिष्ठ भाकपा(माले) व ऐक्टू नेता सुखदेव प्रसाद ने कहा कि बड़ी एकता के बल पर ही बड़ी आफतों का मुकाबला किया जा सकता है. सघर्ष ही मजदूरों के भविष्य को सुरक्षित करेगा. ऐक्टू के प्रदेश सचिव भुवनेश्वर केवट ने कहा कि केंद्र में प्रचंड बहुमत से मोदो सरकार का आना प्रचंड आफत का संकेत है. शेयर बाजार में आई उछाल से जाहिर है कि सरकार मजदूर विरोधी आर्थिक सुधारों की नीतियों को तेजी से लागू करने की दिशा में बढ़ेगी जिसमें रोजी रोटी और श्रमिकों के हित के मुद्दे गायब होंगे. सम्मेलन के माध्यम से निजी शैक्षणिक संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चों को निःशुल्क प्रवेश, शिक्षा, बस किराया, री-एड्मिशन की व्यवस्था से सम्बधित मांगों से झारखण्ड श्रमायुक्त को अवगत करने का निर्णय लिया गया. सम्मेलन के माध्यम से सात सदस्यीय कमेटी बनाई गयी जिसके अध्यक्ष मुकुट केरकेट्टा एवं सचिव अनिल नायक सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए.