वर्ष - 28
अंक - 36
24-08-2019

सीबीएसइ परीक्षा शुल्क वृद्धि के खिलाफ विगत 14 अगस्त को आहूत राज्यव्यापी प्रतिरोध दिवस के तहत छात्रा संगठन आइसा ने बिहार के कई जिला मुख्यालयों पर जुलूस निकाला और सरकार से इस गरीब-दलित विरोधी फैसले को वापस लेने की जोरदार मांग उठाई. राजव्यापी प्रतिरोध दिवस के तहत हाजीपुर, आरा व जगदीशपुर (भोजपुर), मधुबनी, दरभंगा, सिवान, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, कटिहार में भी विरोध प्रदर्शन हुआ. आइसा के राज्य सचिव सब्बीर कुमार, राज्य सह सचिव रंजन कुमार, राज्य उपाध्यक्ष सुनील व विकेश कुमार, राज्य कमेटी सदस्य प्रिंस कर्ण, पप्पू कुमार, मनीषा, प्रीति, प्रकाश रंजन झा, विकास यादव, सहित कई छात्र नेताओं ने इन विरोध प्रदर्शनों का नेतृत्त्व किया.

बेतिया में ‘शुल्क वृद्धि वापस लो’ के नारे लगाते हुए इमली चैक से जनता सिनेमा चौक तक विरोध जुलूस निकाला गया। जुलूस के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए आइसा नेता मंतोष पासवान ने कहा कि मोदी सरकार दलित, आदिवासी व कमजोर समुदाय से आने वाले छात्रों को शिक्षा से बेदखल करने की साजिश कर रही है. शिक्षा को न केवल महंगा बनाया जा रहा है बल्कि उसका निजीकरण, बाजारीकरण व भगवाकरण किया जा रहा है. इनौस के जिला संयोजक सुरेन्द्र चौधरी व भाकपा(माले) नेता सुनील राव ने छात्रों की मांग का समर्थन करते हुए यह फीस वृद्धि अविलंब वापस लेने की मांग की.

समस्तीपुर में स्टेडियम गोलंबर से जुलूस निकला जो शहर के कई चौराहों से गुजरते हुए ओवरब्रिज चौराहा पहुंचा। वहां आइसा नेता सुनील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई विरोध सभा को छात्र नेताओं - राजू झा, मनीष यादव, लोकेश राज, सुमन सौरभ, मनीषा कुमारी, प्रीति कुमारी, अन्नु प्रिया, मो. शकील आदि ने संबोधित किया.

cbse