वर्ष - 29
अंक - 1
30-12-2019

बटाला (पंजाब) में बीते 25 दिसंबर को सैकड़ों मनरेगा मजदूरों ने मजदूर मुक्ति मोर्चा और भाकपा(माले) की अगुआई में बीडीपीओ कार्यालय के समक्ष धरना दिया. धरना को संबोधित करते हुए एक्टू के साझा जोन के सचिव का. मनजीत राज ने कहा कि गांव शेखपुरा, नवा पिंड, सैद मुबारक घसीटपुरा, भुल्लर, काला आदि गांवों के मजदूर लगातार दो महीने से अमृतसर-पठानकोट रेलवे लाइन पर काम कर रहे थे, लेकिन बीडीपीओ कार्यालय द्वारा इन मनरेगा मजदूरों को एक भी पैसा नहीं मिला. गांव कोटला बजा सिंह में मजदूरों से आठ महीने काम लिया गया, लेकिन उनके खाते में मात्र 15 सौ रू. आए हैं. हैरानी की बात तो यह है कि जिन मजदूरों ने काम नहीं किया उनके खाते में भी विभाग की ओर से पैसे डाले गए हैं. उसी तरह हसनपुरा खुर्द में मजदूर काम की मांग कर रहे हें परन्तु उनको काम नहीं दिया जा रहा. उन्होंने मांग किया कि रेलवे लाइन पर काम करनेवाले मजदूरों के पैसे जल्द उनके खातों में डाले जाएं.