वर्ष - 29
अंक - 7
07-02-2020

ऐपवा द्वारा प्रगति नगर कैम्प-1, भिलाई  में 2 फरवरी 2020 को बृजेन्द्र तिवारी के संचालन में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में राज्य सरकार से एनपीआर पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई. सम्मेलन को ऐपवा की गीता दुसिया, रानी सोनी, ऐक्टू नेता श्यामलाल साहू व अशोक मिरी, वार्ड पार्षद राजू आदि ने संबोधित किया.

मुख्य वक्ता डा. लक्ष्मी कृष्णन ने कहा कि इस साल का बजट मोदी सरकार की तबाही फैलाने वाली नीतियों का ही अगला चरण है. इसमें बेरोजगारी, महंगाई, खेती की बदहाली और घटती मजदूरी से आम अवाम के लिया कोई राहत नहीं है. सरकार ने बजट में सभी के लिए 3000 रुपये प्रति माह पेंशन, स्कीम कार्यकर्ताओं के नियमितीकरण, समान काम के लिए समान वेतन जैसी लोकप्रिय मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया है. उन्होंने महिलाओं की रोजी-रोटी, सुरक्षा, सम्मान व बराबरी के सवालों पर संघर्ष करने यौन उत्पीड़न के खिलाफ प्रतिरोध की आवाज को बुलंद करने का आह्वान किया.

का. श्यामलाल साहू ने संविधान और लोकतंत्र पर हमले के खिलाफ चल रहे आंदोलन में एकजुट होने की अपील की.

aipwa