वर्ष - 29
अंक - 7
07-02-2020

असम के नगांव जिले में 1 फरवरी को ‘खेग्रामस’ के बैनर तले एक रैली संगठित की गई. बड़ी संख्या में ग्रामीण गरीबों की भागीदारी वाली इस रैली को ‘खेग्रामस’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीराम चौधरी, शुभ्रज्योति बर्धन, रूप मोहंता, रुबुल शर्मा, मुस्तफा सलीम और अन्य नेताओं ने संबोधित किया.

रैली और सभा के जरिये जनता ने गैर-संवैधानिक, फासिस्ट, सांप्रदायिक और विभाजनकारी नागरिकता संशोधन कानून को रद्द करने की मांग की. सभा में मौजूद लोगों ने इसके बजाय भूमिहीनों, बेघरों और बेरोजगारों का राष्ट्रीय रजिस्टर बनाने की मांग की. सभा के माध्यम से यह मांग भी उठाई गई कि असम में फिर से एनआरसी चलाने की साजिश को रोका जाए और राज्य में मौजूद डिटेंशन केंद्रों को बंद किया जाए.

aiarla