वर्ष - 29
अंक - 36
22-08-2020

मानसा (पंजाब) के युवा भाकपा(माले) कार्यकर्ता कामरेड अमरीक सिंह समाओं का अचानक दिल की बीमारी से 24 अगस्त की रात में निधन हो गया. वे महज 28 वर्ष के थे. उन्होंने छात्र जीवन से ही क्रांतिकारी आन्दोलन में जी-जान से भाग लेना शुरू कर दिया था. उन्होंने इनौस (आरवाईए) में सक्रिय होने के साथ एक लोकप्रिय युवा नेता के बतौर पहचान बनाई और कई वर्षों तक मानसा स्थित पार्टी के राज्य कार्यालय (बाबा बूझा सिंह भवन) की ज्मिमेवारी में रहे. वे भाकपा(माले) और ऐक्टू की मानसा जिला कमेटी के सदस्य थे तथा ऐक्टू की राष्ट्रीय परिषद और उससे सम्बद्ध लाल झंडा ईंट भट्ठा मजदूर संघ के प्रमुख नेता के बतौर उभर रहे थे. हाल ही में उनकी शादी हुई थी और वे अपनी पहली संतान के पिता बनने वाले थे. उनके परिजनों व घनिष्ठ कामरेडों के साथ-साथ हम सब जो पीड़ा और नुकसान की भावना झेल रहे हैं, उसे शब्दों में नहीं बयान किया जा सकता है. इस अपूरणीय क्षति के लिए उनके परिवार और कामरेडों के प्रति हम गहरा शेक व्यक्त करते हैंकामरेड अमरीक को लाल सलाम !