वर्ष - 29
अंक - 52
26-12-2020


बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर पंचायत के वार्ड-5 स्थित पांडे पोखर उड़ाही में 9 लाख रुपये के फर्जीवाड़ा मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करने, राशि उठाव के बावजूद अधूरी पड़ी नलजल योजना को पूरा कर जलापूर्ति शुरू करने, दाखिल-खारिज व एलपीसी बनाने में घूस लेने पर रोक लगाने, भूमिहीनों को वास की जमीन देने व सरकारी जमीन पर बसे गरीबों को वासगीत पर्चा देने आदि मांगों को लेकर विगत 16 दिसंबर 2020 से भाकपा(माले)ने ताजपुर प्रखंड कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन ‘घेरा डालो डेरा डालो’ आंदोलन शुरू किया.

भाकपा(माले) कार्यकर्ता झंडे व बैनर लेकर जोरदार प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचे और वहां धरना देकर बैठ गए. उपरोक्त मांगेों के अलावा वे ताजपुर सब्जी मंडी में शौचालय, शेड, बैंक, सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था करने, पंचायत समिति फंड से विकास कार्य करने, शौचालय, आवास, कन्या विवाह, पेंशन की बकाया राशि का भुगतान करने, चुनाव कार्य में लगी रसोईया, सेविका, सहायिका का बकाया अदा करने और  मोतीपुर वार्ड-10 में जर्जर सड़क बनाने की भी मांग कर रहे हैं.

इस मौके पर वहां हुई भाकपा(माले) के प्रखंड सचिव का. सुरेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया. जिसे ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, शंकर सिंह, घर्मेंद्र पासवान, मनोज साह, जीतेंद्र सहनी, संजय शर्मा, आशिफ होदा, मो. चांद, मो. सदीक, मो. सज्जाद, मो. शेरू, नौशाद तौहिदी, अरशद कमाल बबलू, राजदेव प्रसाद सिंह, राशिद अनवर, संतोष कुमार, सरवर वसीम समेत अन्य नेताओं-कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया. वक्ताओं ने बीडीओ, सीओ, सीआई, मनरेगा पीओ आदि को आड़े हाथों लेते हुए जन समस्याओं के समाधान में तत्पर रहने की चेतावनी दी.

का. सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि ताजपुर पंचायत के पांडे पोखर उड़ाही के नाम पर स्थानीय मुखिया जवाहर साह ने मनरेगा पीओ आदि के साथ मिलीभगत कर 9 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा किया है. इसका लिखित शिकायती आवेदन बीडीओ, डीडीसी, सीओ आदि को दिया गया था लेकिन इस पर अब तक कोई कारबाई नहीं की गई है. हमें मजबूर होकर ‘घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन’ करना पड़ा. मांगों के पूरा होने तक यह आंदोलन अनवरत जारी रहेगा.

‘घेरा डालो-डेरा डालो’ आंदोलन के 8वें दिन 24 दिसंबर 2020 की शाम जिला मुख्यालय से सदर एसडीओ रवींद्र कुमार दिवाकर, डीएसपी प्रीतीश कुमार, बीडीओ मनोज कुमार, सीओ सीमा रानी, थानाध्यक्ष शंभुनाथ सिंह, जेई आदि ने माले प्रतिनिधिमंडल से वार्ता हुई. अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल के समक्ष ही जिले से मनरेगा डीपीओ, पीओ व जेई आदि को बुलाकर पांडे पोखर फर्जीवाड़ा मामले की जांच व एक सप्ताह के अंदर दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश निर्गत किया. साथ ही संबंधित प्रभारी एडीएम गौरव कुमार के जरिए अन्य गड़बड़ियों की जांच कराने का आश्वासन भी दिया. अधिकारियों के साथ बने सहमति के आधार पर माले नेताओं पर दर्ज झूठा मुकदमा (ताजपुर थाना कांड संख्या- 477/20) को समाप्त करने की घोषणा डीएसपी प्रीतीश कुमार ने की.

माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला कमिटी सदस्य अमित कुमार, दिनेश कुमार सिंह आदि ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाकपा(माले) ताजपुर प्रखंड के विकास एवं जनहित की हर लड़ाई को लड़ेगी. उन्होंने सफल आंदोलन में हर तरह के सहयोग के लिए ताजपुर के नागरिकों को भी धन्यवाद दिया.