वर्ष - 30
अंक - 4
23-01-2021


अखिल भारतीय किसान महासभा और इंसाफ मंच के बैनर तले गोपालगंज (बिहार) के अम्बेडकर चौक पर जारी अनिश्चितकालीन धरना जो 11 जनवरी को शुरू हुआ आठवें दिन तक जारी रहा. तीन कृषि कानूनों के खिलाफ और देश भर में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में चल रहे धरने का समापन 19 जनवरी 2021 को हुआ. अंतिम दिन धरना की अध्यक्षता कर रहे भाकपा(माले) नेता रामनरेश राम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार देश के अन्नदाताओं के खिलाफ कानून लाकर देश की खेती-किसानी को पूंजीपतियों के हाथों में दे देना चाहती है. इन्कलाबी नौजवान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष व इंसाफ मंच के जिला सचिव अजात शत्रु, डोमनपुर पंचायत के मुखिया कमलेश प्रसाद व ऐपवा नेत्री रीना शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार की तानाशाही को हम किसान तोड़कर ही दम लेंगे. धरना में भाकपा(माले) जिला सचिव इंद्रजीत चैरसिया, भोला वर्मा, धर्मदेव सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, ओकिन्दर खरवार, चांदमती देवी, हजरत अली, डा. अशोक कुमार सिंह, काली प्रसाद, राधेश्याम गुप्ता, आशमा खातून आदि दर्जनों लोग मौजूद थे.