वर्ष - 30
अंक - 5
30-01-2021


किसान विरोधी तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने व एमएसपी को कानूनी गारंटी देने की मांग पर भाकपा(माले) और अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में गढ़वा में बालिका उच्च विद्यालय मैदान से मार्च निकाला गया जो रामसाहू स्टेडियम, मझिआंव मोड़, रंका मोड़ होते हुए नवादा मोड़ पहुंचा जहां सभा आयोजित हुई.

भाकपा(माले) के जिला सचिव कालीचरण मेहता, कामेश्वर विश्वकर्मा, रामचन्द्र उरांव, विनोद विश्वकर्मा, बीरेंद्र चौधरी, सदानंद यादव, महेंद्र सिंह, राजू विश्वकर्मा, सोबरन मेहता, ब्रह्मंदेव चौधरी, विनोद मेहता, अरविंद मेहता, संतोष चौधरी, सूर्यदेव चौधरी, रुस्तम अंसारी, राजेश्वर यादव, लियाकत अंसारी, विनोद सिंह, शिवशंकर मेहता आदि सहित सैकड़ों लोग मार्च में शमिल हुए.

भाकपा(माले) और किसान महासभा के नेतृत्व बगोदर-सरिया-बिरनी प्रखंड से आए सैकड़ों ट्रैक्टरों के जत्थे ने बगोदर-सरिया अनुमंडल में मार्च किया. इस मार्च का नेतृत्व बगोदर के भाकपा(माले) विधायक विनोद सिंह व जिला सचिव मनोज भक्त, किसान नेता पूरन महतो, खेमस नेता परमेश्वर महतो, भाकपा(माले) के बगोदर, सरिया व बिरनी प्रखंडों के सचिव पवन महतो, भोला मंडल व सीताराम सिंह तथा ऐपवा नेत्री पूनम महतो ने किया.

अनुमंडल कार्यालय के समीप झंडा मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए का. विनोद सिंह ने किसानों व देश के हित में कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की.

राजधनवार व जमुआ विधानसभा क्षेत्र में किसानों व भाकपा(माले) कार्यकर्ताओं ने खोरिमहुआ चौक से अनुमंडल कार्यालय तक ट्रैक्टर मार्च निकाला. खोरिमहुआ चैक पर भाकपा(माले) नेता अशोक पासवान की अध्यक्षता व विनय संथालिया के संचालन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए धनवार के पूर्व विधायक व भाकपा(माले) नेता राजकुमार यादव ने कहा कि सांप्रदायिक फासीवादी भाजपा के झूठ, लूट व उन्माद की राजनीति के खिलाफ देश की जनता का संघर्ष जारी रहेगा. इस कार्यक्रम में जिला पार्षद जयंती चौधरी, रामेश्वर चौधरी, कौशल्या दास, विनय संथालिया, नागेश्वर यादव, क्यूम अंसारी, राजकुमार दास, मुन्ना राणा, मंटू शर्मा, शंकर पासवान, सकलदेव यादव, समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे. बेंगाबाद में सैकड़ों किसान-मजदूरों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला.

कोडरमा जिले में तेतरौन चौक से मरकच्चो प्रखंड मुख्यालय तक ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया. कटिया में राष्ट्रीय ध्वज के साथ मार्च निकालार गया.