गया जिले को सुखाड़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने, राहत-रोजगार का प्रबंध करने, ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के लिए 24 घंटे अबाध बिजली मुहैया कराने, किसानों का बकाया बिजली बिल माफ करने और मुफ्त बिजली देने, बीपीएल परिवारों (राशन कार्डधरियों) को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने, ऑपरेशन दखलदेहानी और ऑपरेशन बसावट के तहत भूमि पर दखल एवं वास भूमि का परचा निर्गत करने, बगैर वैकल्पिक व्यवस्था के गरीबों को उजाड़ने पर रोक लगाने, राशन में गेहूं और उसना चावल देने, और गरीबों का राशनकार्ड रद्द करना बंद करने की आदि मांगों को लेकर 25 जुलाई को अनुमंडल कार्यालय, टिकारी के समक्ष एक-दिवसीय प्रदर्श