वर्ष - 33
अंक - 9
01-03-2024

जनसंवाद अभियान (21-27 फरवरी 2024)

प्रिय साथियो!

विपक्ष की सरकारों और पार्टियों को अस्थिर करने की लगातार चल रही साजिशों की ही कड़ी में भाजपा ने नीतीश कुमार को मोहरा बनाकर बिहार की सत्ता हड़प ली है. कर्पूरी जी का नाम लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दलित-गरीबों, अतिपिछड़े व पिछड़े समुदाय से विश्वासघात किया है. जातीय गणना से उठ रहे गरीबी और बिहार के पिछड़ेपन के सवालों पर पर्दा डालने और महागठबंधन सरकार द्वारा बेरोजगारों को लगातार मिल रही नौकरी व शिक्षकों को सरकारीकर्मी के दर्जे से घबराई भाजपा ने तख्तापलट किया है। भाजपा नफरत, झूठ, लूट और बर्बरता के एजेंडे के साथ देश व बिहार को तबाह करने पर आमादा है।

भाकपा(माले) के युवा विधायक का. मनोज मंजिल सहित दलित-अतिपिछड़े-पिछड़े समुदाय के 23-23 लोगों को एक फर्जी मुकदमे में फंसाकर भाजपा ने गरीबों की आवाज दबाने की साजिश रची है. इससे बड़ी विडंबना क्या होगी कि उसी भोजपुर में दलित-गरीबों के जनसंहारों के सभी हत्यारों को बरी कर दिया गया, लेकिन न्याय व लोकतंत्र की लड़ाई लड़ने वालों को आजीवन कारावास की सजा सुना दी गई है. यह वंचित समुदाय के न्याय का संहार है.

भाजपा चाहे जितनी साजिशें कर ले, उसकी कारपोरेटपरस्त, दमनात्मक व साम्प्रदायिक नीतियों के खिलाफ देश की व्यापक जनता उठ खड़ी हो रही है. न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी मान्यता की मांग पर किसानों ने एक बार फिर घेरा डाल दिया है. शिक्षा-रोजगार के सवाल पर छात्र-नौजवानों से लेकर ट्रक ड्राइवरों व स्कीम वर्कर्स तक, सभी तबके मोदी सरकार के खिलाफ आज संघर्ष के मैदान में हैं. 16 फरवरी की राष्ट्रीय हड़ताल और ग्रामीण भारत बंद ने साम्प्रदायिक उन्माद में झोंकने की भाजपाई साजिश के खिलाफ देश को बुनियादी मुद्दों की तरफ लौटाने का काम किया है. इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने भाजपा के राजनीतिक भ्रष्टाचार को पूरी तरह बेनकाब कर दिया है.

भाजपा की तानाशाही के खिलाफ भाकपा(माले) ने 21-27 पफरवरी तक ‘बिहार की जनता लड़ेगी-तानाशाही हारेगी’ जनसंवाद अभियान चलाने का निर्णय किया है. इसी कड़ी में 3 मार्च को पटना में इंडिया गठबंधन की विशाल रैली होने जा रही है. देश से तानाशाही समाप्त करने के लिए बिहार को मजबूती से उठ खड़ा होना होगा. आइए, भाकपा(माले) के जनसंवाद अभियान का हिस्सा बनकर 2024 के लोकसभा चुनाव में देश व बिहार में भाजपा को करारी शिकस्त देने का हम सब संकल्प लें!

निवेदक : राज्य कमिटी, भाकपा(माले), बिहार