वर्ष - 31
अंक - 50
03-12-2022

भाकपा(माले) ने कुढ़नी उपचुनाव परिणाम को अप्रत्याशित बताते हुए कहा कि महागठबंधन को खुशफहमी से बचना चाहिए. भाजपा गहरी साजिश रचने वाली पार्टी है, उसे किसी भी सूरत में हलके में नहीं लेना चाहिए. राज्य में भाजपा विरोधी राजनीतिक व सामाजिक आधार के बिखराब को रोकने के लिए गंभीर कोशिश चलाने की जरूरत है.

राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि उपचुनाव का परिणाम दिखलाता है कि अब भी भाजपा विरोधी वोटों में बिखराव है. विकासशील इंसान पार्टी, एमआईएम और अन्य कुछ स्वतंत्र उम्मीदवारों को मिले तकरीबन 26 हजार वोट जदयू उम्मीदवार के हार का बड़ा कारण बना.