वर्ष - 32
अंक - 13
25-03-2023

विगत 14 मार्च 2023 को अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा, अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन एवं खेत मजदूर यूनियन संबद्ध संयुक्त वामदल के प्रदेशव्यापी संयुक्त आह्वान के तहत खेग्रामस की ओर से मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर, भदोही, बनारस, मऊ, आजमगढ़, भाटपार रानी, कुशीनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, जालौन आदि जिला मुख्यालयों पर धरना देकर राज्यपाल महोदया को ज्ञापन सौंपा गया. पीलीभीत व लखीमपुर, में प्रतिनिधि मंडल के द्वारा मिलकर ज्ञापन दिया गया. वहीं, रायबरेली जिला मुख्यालय पर पहली बार खेग्रामस के बैनर तले जोरदार प्रदर्शन किया गया. 

धरना-प्रदर्शन करके निम्न मांग किया गया है.

  • 1. प्रदेश सरकार द्वारा द्वारा बिजली का मूल्य 23% बढ़ाने के प्रस्ताव को तुरंत वापस लिया जाए.

  • 2. बिजली बिल माफ किया जाए और गैस का दाम हाफ किया जाए.

  • 3. सभी गरीबों द्वारा स्वयं सहायता समूह, माइक्रोफाइनेंस कंपनियों एवं सूदखोरों से लिए गए सभी कर्ज माफ किए जाएं.

  • 4. ग्रामीण गरीबों पर बुलडोजर चलाना तत्काल रोका जाए, जीएस, बंजर, परती, वन क्षेत्र में वर्षों से बसे गरीबों को पट्टा आदि देकर विनियमितीकरण किया जाए.

  • 5. मनरेगा में 200 दिन काम व 600 रू. मजदूरी दिया जाए तथा शहरी गरीबों के लिए भी रोजगार गारंटी कानून बनाया जाए.

  • 6. प्रदेश में बढ़ते दलित उत्पीड़न पर रोक लगाया जाए तथा एससी-एसटी ऐक्ट को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए.

  • 7. महिलाओं के साथ बलात्कार हत्या एवं दुर्व्यवहार पर रोक लगाया जाए तथा बलात्कार एवं बर्बर जुर्म होने पर संबंधित जिले के एसपी एवं डीएम को जिम्मेदार मानते हुए दंडित किया जाए.

– राजेश साहनी