वर्ष - 32
अंक - 13
25-03-2023

भाकपा(माले) राज्य सचिव कुणाल ने राज्य में बिजली दरों में 24.01 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी को घोर जनविरोधी कदम बताते हुए आगामी 28 मार्च को राज्यव्यापी विरोध दिवस की घोषणा की है.

कहा कि महागठबंधन सरकार को इस प्रकार के जनविरोधी कदम उठाने से बाज आना चाहिए. प्रीपेड बिजली मीटर से पहले ही नागरिक परेशान हैं. गांव के गांव बिजली काट दिए जा रहे हैं. फर्जी बिजली बिल का हमला अलग है. ऐसी स्थिति में बिजली की दर को और बढ़ाना जनता पर और ज्यादा बोझ को लादना है, जो हर लिहाज से अनुचित है.

उन्होंने कहा कि हमारी तो मांग रही है कि सरकार बकाया बिजली बिल को माफ करे और कृषि कार्य हेतु मुफ्त में बिजली उपलब्ध करवाए. नीतीश सरकार ने ठीक उल्टा काम किया है. इसको लेकर हम सड़कों पर उतरेंगे.



16 मार्च 2023: पटना में बि. रा. अ. कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) ने राज्य कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन लागू करने समेत 11 सूत्री मांगों पर मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन किया.