वर्ष - 32
अंक - 16
15-04-2023
‘स्थायी आपातकाल’ का ही दूसरा नाम है मोदी सरकार का ‘अमृतकाल’ –  दीपंकर भट्टाचार्य

भाकपा(माले) की उत्तराखंड राज्य कमेटी द्वारा नैनीताल में ‘वर्तमान समय में लोकतंत्र के समक्ष चुनौतियां’ विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन नैनीताल समाचार सभागार, तल्लीताल में किया गया.

भाकपा(माले) के महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य ने मुख्य वक्ता के रूप में अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि देश को लोकतंत्र और लोकतांत्रिक अधिकार आजादी के साथ मिले. हमारे लोकतंत्र की कमजोरी ने फासीवाद को मौका दिया. आज देश में लोकतंत्र को मजबूत बनाने, उसे बचाने और जीवंत बनाने के लिए व्यापक एकता वाले आंदोलन की जरूरत है. संविधान में तो न्यायपालिका, विधायिका, कार्यपालिका की शक्तियां अलग-अलग हैं. स्वयं के चुने होने के आधार पर मोदी सरकार बाकी दोनों स्तंभों को अपने मुताबिक चलाना चाहती है. कानून मंत्री इसीलिए निरंतर न्यायपालिका पर हमला बोल रहे हैं जबकि वास्तविकता में तीनों स्तंभ संविधान और जनता के प्रति जवाबदेह हैं. मोदी सरकार इस जवाबदेही को खत्म करके देश को चुनावी तानाशाही में तब्दील करने की तरफ बढ़ रही है.

उन्होंने आगे कहा – ‘न्यायपालिका में जवाबदेही और उसमें वंचित तबकों के प्रतिनिधित्व का सवाल अपनी जगह है, लेकिन न्यायिक आयोग बना कर मोदी सरकार न्यायपालिका को भी चुनाव आयोग जैसा अपने दबाव में काम करने वाला बना देना चाहती है. यह न्यायपालिका के साम्प्रदायिकरण का रास्ता है. इसी तरह अग्निपथ फौज के ठेकाकरण की योजना तो है. अग्निपथ योजना के जरिये फौज के धर्मनिरपेक्ष चरित्र को खत्म करना का गहरा षड्यंत्र रचा जा रहा है. सेना के ढांचे को इस तरह पुनर्गठित किया जा रहा है, जिससे एक संस्था के तौर पर उसे गहरी चोट पहुंचेगी. कुल मिलाकर कानून के राज के सारे कल-पुर्जों को नष्ट किया जा रहा है.’

का. दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि मीडिया पर तो सरकार का कब्जा है ही, अब आईटी नियमों में बदलाव करके देश में जो वैकल्पिक माध्यमों के जरिए लोग अपनी बात कह रहे हैं, उसे भी खत्म करने की तैयारी है. यह संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आजादी पर भी हमला है.

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के केंद्र में होता है एक अधिकार संपन्न नागरिक. लेकिन मोदी सरकार नागरिक अधिकारों पर हमले के साथ इस बात पर जोर दे रही है कि अधिकार की नहीं, कर्तव्य की बात होनी चाहिए. इस तरह अधिकार संपन्न नागरिक को कर्तव्य परायण वफादार प्रजा में बदलने का प्रयास चल रहा है. इस कोशिश को ‘अमृतकाल’ कहा जा रहा है, जो कि ‘स्थायी आपातकाल’ का ही दूसरा नाम है. व्यापक स्तर पर और सूक्ष्म स्तर पर लोकतंत्र को पूरी तरह खत्म किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि समाज में नफरत, झूठ और लोगों को बांटने की कोशिश अपने चरम पर है. इतिहास के पाठ्यक्रम को बदलना, इस विभाजनकारी परियोजना का हिस्सा है. त्योहारों को खुशी के बजाय हिंसा और आतंक के उत्सव में बदला जा रहा है. अल्पसंख्यकों को भी अछूत बनाने की कोशिश की जा रही है. यह हिंदू राष्ट्रवाद पूरी तरह से देश को बांट देगा.

का. दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि इस देश का पूंजीवाद सर्वाधिक अलोकतांत्रिक है, जिसमें वंशवाद हावी है और न पूंजी पर कोई कर है और न ही अकूत संपदा के उत्तराधिकार पर कोई कर है.

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद बनी राज्य की संस्थाओं के पुनर्गठन और तबाही के साथ समाज का पुनर्गठन और तबाही हो रही है. आज संविधान का मनुस्मृतिकरण किया जा रहा है. बिहार में रामनवमी की सांप्रदायिक हिंसा के दूसरे दिन अमित शाह वहां वोट मांगने पहुंच गए. जिन अमित शाह की सरकार ने बिल्किस बानो के बलात्कारियों और उनके परिवार के हत्यारों को न केवल रिहा किया बल्कि उनका नायकों जैसा स्वागत किया, वे बिहार में दंगाइयों को उल्टा लटकाने का दावा कर रहे हैं. वे बिहार में सांप्रदायिक घृणा और कत्लेआम का गुजरात जैसा ही मॉडल दोहराना चाहते हैं.

भाकपा(माले) महासचिव ने कहा कि उत्तराखंड तो आपदाओं से निपटने वाला प्रदेश है. यहां विकास के नाम पर आपदाएं थोप दी गयी हैं. जैसे आपदा में बचाव, विस्थापन और पुनर्निर्माण करना होता है, उसी तरह की जरूरत आज देश के लोकतंत्र को है.

इस अवसर पर भाकपा(माले) पोलित ब्यूरो सदस्य डा. संजय शर्मा, राज्य सचिव इंद्रेश मैखुरी, प्रो. एमसी जोशी, प्रो. एचसीएस बिष्ट, वरिष्ठ रंगकर्मी जहूर आलम, हाई कोर्ट अधिवक्ता सैयद नदीम मून, अरुण रौतेला, एडवोकेट दुर्गा सिंह मेहता, बीएस मेहता, वरिष्ठ कम्युनिस्ट किसान नेता बहादुर सिंह जंगी, जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अतुल सती, जन संस्कृति मंच के राष्ट्रीय कार्यकरिणी सदस्य मदन मोहन चमोली, पंकज भट्ट, एडवोकेट राजेन्द्र असवाल, एडवोकेट सुभाष जोशी, एडवोकेट पंकज जोशी, डा. कैलाश पाण्डेय, आइसा जिला अध्यक्ष धीरज कुमार, भाकपा(माले) के उधम सिंह नगर सचिव ललित मटियाली, गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रा संघ अध्यक्ष अंकित उचोली, प्रकाश पनेरु, प्रकाश साथी, जय शाह, अजय आदि शामिल रहे. कार्यक्रम का संचालन भाकपा(माले) नगर सचिव एडवोकेट कैलाश जोशी ने किया.