वर्ष - 32
अंक - 19
06-05-2023

रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड स्थित कंजगी गांव में विगत 2 मई 2023 को का. शुकदेव गोप की 10वीं स्मृति सभा आयोजित हुई. वे इसी गांव के निवासी थे. का. कुलदीप बेदिया द्वारा झंडोत्तोलन के बाद शहीद बेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको एक मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी गई.

स्मृति सभा का संचालन करते हुए का. जयनंदन गोप ने कहा कि आज ग्रामीण गरीबों की मिल रहे राशन-किरासन में कटौती की जा रही है, आवास नहीं मिल रहा है, विधवाओं और बृद्धाओं को पेंशन नहीं मिल रहा है. फूलचंद नायक ने कहा कि भूमिहीन दलितों को द्वारा 4-5 वर्ष पूर्व वन पट्टा के लिए दिए गये आवेदन-पत्रों पर अबतक कोई सुनवाई नहीं हुई है. लालचंद बेदिया ने कहा कि भारत माता 6ठी लाईन रोड निर्माण में ग्रामीणों की जमीन अधिग्रहण में दलालों, बिचैलियों और कर्मचारियों-अधिकारियों की सांठगांठ से लूट की जा रही है. कुलदीप बेदिया ने आदिवासियों की जल-जंगल-जमीन एवं न्यायालय द्वारा दी गई भू-वापसी आदेश की दखल दिहानी समेत तमाम सवालों पर आंदोलन तेज करने की बात कही. कांति देवी ने कहा कि सरकार महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराए. सभी वक्ताओं ने कहा कि आंदोलन तेज करना ही का. शुुकदेव गोप का सच्ची श्रद्धांजलि होगी. मौके पर चेतलाल नायक, कांति देवी आदि सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे.