वर्ष - 32
अंक - 19
06-05-2023

अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के आह्वान पर विगत 27 अप्रैल 2023 को खेत मजदूरों व अन्य ग्रामीण गरीबों ने पूरे देश भर में प्रखंड मुख्यालयों पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किए. बिहार में टाडा बंदियों की रिहाई की मांग भी इन प्रदर्शनों में प्रमुखता से उठायी गई. प्रदर्शन के दौरान आयोजित सभाओं को संबोधित करते हुए नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार को आगाह किया गया कि खेत व ग्रामीण मजदूरों को बुलडोजर राज किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं है. उन्होंने सभी अनधिकृत बस्तियों और भूमिहीनों के मुकम्मल सर्वे के आधार पर नया बास-आवास कानून बनाने, हाउसिंग राइट को मौलिक अधिकार का दर्जा देने, मनरेगा की मजदूरी प्रतिदिन 600 रूपये करने, 200 दिन काम व मांग के अनुसार काम और समय पर भुगतान की गारंटी करने, डिजिटल हाजिरी का निर्णय वापस लेने, गरीबों का बकाया बिजली बिल माफ करने और 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने, सभी दलित गरीबों मजदूरों महिलाओं को न्यूनतम 3000 रूपये मासिक पेंशन की गारंटी करने, उज्जवला योजना के तहत शुरुआती कीमत पर रसोई गैस की आपूर्ति करने, खाद्य पदार्थों को जीएसटी के दायरे से बाहर करने और जन वितरण प्रणाली के तहत तेल, दाल, मसालों और चीनी की भी आपूर्ति सुनिश्चित करने, शिक्षा व स्वास्थ्य के निजीकरण पर रोक लगाने, महाजनी और संस्थागत ट्टण की माफी, गरीबों को बिना जमानत के 5 लाख रूपये तक का ब्याज रहित लोन देने, ब्लाॅक, बैंक व थानों के भ्रष्टाचार पर रोक लगाने तथा टाटा बंदियों सहित फर्जी मुकदमों में जेल में बंद तमाम गरीबों को रिहा करने की मांग की.

बिहार

पटना जिले के मसौढ़ी अनुमंडल सहित पूरे पटना जिला के तमाम प्रखंडों पर जोरदार प्रदर्शन हुए. मसौढ़ी में खेग्रामस के जिला सचिव नागेश्वर पासवान व प्रखंड सचिव संजय पासवान, धनरूआ में खेत मजदूर सभा नेता वीरेंद्र प्रसाद व मनरेगा मजदूर सभा नेता जितेंद्र राम, पुनपुन में खेत मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव धीरेंद्र झा व राज्य सचिव फुलवारी विधायक गोपाल रविदास, पालीगंज में केंद्रीय कमेटी सदस्य पालीगंज विधायक संदीप सौरव व उमेश मांझी, दुल्हिन बाजार में विधायक संदीप सौरभ, आशा देवी व विद्यानंद बिहारी, विक्रम में शंकर पासवान व मंटू यादव, बिहटा में रामचंद्र दास, सुरेंद्र दास व माधुरी गुप्ता, नौबतपुर में राजेंद्र पासवान व सत्यनारायण प्रसाद, फुलवारी में देवीलाल पासवान, शरीफा मांझी व गुरुदेव दास तथा संपतचक में सत्यानंद पासवान व रामावतार दास ने अगुआई की.

नालंदा जिले के इस्लामपुर अंचल सह प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए भाकपा(माले) जिला सचिव का. सुरेन्द राम ने कहा कि मोदी सरकार ने ग्रामीण विकास और कल्याणकारी योजनाओं में भारी कटौती कर दी है. तमाम गरीबों को मोदी सरकार के अडानी-अंबानी परस्त नीतियों और उनके बुलडोजर राज के खिलाफ एक होकर लड़ना पड़ेगा. इस्लामपुर के प्रखंड सचिव का उमेश पासवान ने कहा कि मोदी  सरकार संविधान व लोकतंत्र के खात्मे पर तुली हुई है वहीं बिहार की महागठबंधन सरकार दलित-गरीबों के सवालों पर उदासीन है.

इस प्रदर्शन को रणविजय कुमार,जनार्दन प्रसाद, रामाधीन चौहान और बिन्देश्वरी प्रसाद, सर्वेश कुमार व एपवा नेत्री शांति देवी आदि वक्ताओं ने भी संबोधित किया. प्रदर्शन में सैकड़ो ग्रामीण गरीबों की भागीदारी रही. अंत मे अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को मांग पत्रा भी सौंपा गया.

मधुबनी के मधवापुर में भाकपा(माले) व खेग्रामस के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में दलित गरीब, मजदूर, नौजवान, महिला व छोटे किसानों ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर माले प्रखंड सचिव कामरेड कामेश्वर राम के नेतृव में बिशाल जुलूस निकाला और जुझारु जन प्रदर्शन के बाद प्रखंड कार्यालय को मांग पत्र सौंपा. भाकपा(माले) प्रखंड सचिव कामेश्वर राम की अध्यक्षता में हुई सभा को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण ने कहा कि देश आज अभूतपूर्व संकट से गुजर रहा है, मंहगाई व बेरोजगारी आसमान छू रही है और सार्वजनिक सम्पत्तियों को अडानी-अंबानी जैसे कारपोरेट पूंजिपतियों के हाथों बेचा जा रहा हैं. सभा को दर्जन भर महिला-पुरुष पार्टी कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया.

प. चंपारण के सिकटा, बैरिया व नरकटियागंज प्रखंड मुख्यालयों पर जोरदार प्रदर्शन हुए. भाकपा(माले) केन्द्रीय कमेटी के सदस्य व सिकटा विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, सुनील कुमार राव, नवीन कुमार, सुरेन्द्र चौधरी, नजरे आलम, केदार राम आदि नेताओं ने इन प्रदर्शनों का नेतृत्व किया.

मुजफ्फरपुर जिले के बंदरा, मुसहरी, कुढ़नी व बोचहां प्रखंड मुख्यालयों पर खेग्रामस के बैनर तले विरोध प्रदर्शन आयोजित हुए. खेग्रामस के राज्य नेता शत्रुघ्न सहनी व अन्य नेताओं ने इन प्रदर्शनों की अगुआई की.

पूर्वी चंपारण के छौड़ादानो में खेग्रामस नेता उपेन्द्र सहनी व भाकपा(माले) जिला सचिव प्रभुदेव यादव सुगौली में भाकपा(माले) राज्य कमिटी सदस्य विष्णुदेव प्रसाद यादव व प्रखंड सचिव भोला साह वैशाली जिला के हाजीपुर सदर प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. सहरसा के कटैया में भाकपा(माले) जिला सचिव ललन यादव व खेग्रामस नेता विक्की राम तथा सुपौल के त्रिवेणीगंज में भाकपा(माले) जिला सचिव कामरेड जय नरायन यादव व खेग्रामस नेता अच्छेलाल की अगुआई में प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन हुआ.

under-the-banner-of-khegrams

दरभंगा में जिला मुख्यालय में शहरी गरीब मोर्चा के बैनर तले दरभंगा डीएम के समक्ष धरना दिया गया. शहरी गरीब मोर्चा के नेता साधना शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित सभा को सबोधित करते हुए भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने शहर में सरकारी जमीन पर वर्षों से बसे गरीब लोगों को उजाड़ने से पहले उनके वास-आवास की व्यवस्था करने की मांग की. सभा को साधना शर्मा, वार्ड 48 के पार्षद सुभाष कुमार सौरभ, प्रिंस राज, रंजन प्रसाद सिंह, विजय महासेठ, दिनेश मंडल आदि ने भी संबोधित किया.

बहादुरपुर में खेग्रामस जिला अध्यक्ष सत्य नारायण मुखिया व हरि पासवान, हायाघाट में संतोष यादव, बहेड़ी में अभिषेक कुमार, जाले में ललन पासवान, गौराबौराम में मनोज यादव, तारडीह में मोहम्मद जमालुद्दीन, मनीगाछी में टुनटुन मंडल, सिंघवारा में सुरेंद्र पासवान, बिरौल में बैद्यनाथ यादव, हनुमाननगर में पप्पू पासवान, अलीनगर में शौकत अली और दरभंगा सदर में पप्पू पासवान व शनिचरी देवी नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया.

भोजपुर जिले के अगिआंव में विधायक मनोज मंजिल व भाकपा(माले) प्रखंड सचिव रघुबर पासवान की अगुआई में खेग्रामस व भाकपा(माले) ने प्रखंड कार्यालय का घेराव कर 15 सूत्री मांग पत्र सौंपा. विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि मोदी सरकार का बुल्डोजर राज नहीं चलने दिया जाएगा.

रोहतास के सासाराम में खेग्रामस के बैनर तले रेलवे स्टेशन परिसर से ग्रामीण व शहरी मजदूरों का एक मार्च निकला जो सासाराम प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन में तब्दील हो गया. प्रदर्शन को भाकपा(माले) के जिला सचिव नंदकिशोर पासवान, जैगम कुरैशी, नौशाद अली खान, मदन सिंह कुशवाहा, मुन्ना महतो, वशिष्ठ सिंह, नन्हक राम व फुलकुमारी आदि नताओं ने संबोधित किया. संझौली में खेग्रामास जिला कमिटी सदस्य लाल बहादुर यादव, वीरेन्द्र सिंह यादव और चंद्रेश पासवान के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया.

बेगूसराय के बलिया प्रखंड कार्यालय पर खेग्रामस के राज्य पार्षद इंद्रदेव राम नेतृत्व में हुए प्रदर्शन को भाकपा(माले) जिला सचिव दिवाकर प्रसाद व प्रखंड सचिव नूर आलम ने संबोधित किया. यभा का संचालन ऐपवा नगर सचिव अनीता सिन्हा ने किया. डंडारी में खेग्रामस नेता अशर्फी पासवान व बेगूसराय सदर में जिला बध्यक्ष मोहम्मद इसराफिल और चेरिया बरियारपुर में खेग्रामस राज्य उपाध्यक्ष चंद्रदेव वर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. मटिहानी अंचल कार्यालय पर सुदामा देवी और अर्जुन सदा के नेतृत्व में खेग्रामस के बैनर तले धरना आयोजित हुआ जिसे भाकपा(माले) के प्रखंड सचिव  राजेश श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया.

उत्तरप्रदेश

चंदौली के चकिया ब्लाक मुख्यालय पर प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित 10 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया तथा सभा आयोजित की गई. सभा को संबोधित करते हुए खेग्रामस राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य का. अनिल पासवान ने कहा कि देश भर में खेत मजदूरों व ग्रामीण गरीबों की हालत बहुत खराब है. कार्य दिवस सहित मजदूरी भी घट गई है. ऊपर से मंहगाई जानलेवा हो गई है, अब तक देश में किसान आत्महत्या कर रहे थे, लेकिन हाल ही में संसद में पेश हुई एक रिपोर्ट के अनुसार सन् 2019 से 2022 के बीच 4243 दिहाड़ी मजदूरों ने आत्महत्या की है. ‘गरिमामय जीवन’ जीने की संवैधानिक अधिकार की गारंटी के लिए खेत व ग्रामीण मजदूरों का संघर्ष जारी रहेगा. भाकपा(माले) चकिया ब्लाक सचिव का. विजई राम ने भी प्रदर्शन को संबोधित किया. इसमें गिरजा चौहान, देवकी चौहान, कन्हैया राम, किशुन वनबासी, हिफाजत अली, आशीष राम, शंकर राम, सरिता, रमा व लक्ष्मीना सहित दर्जनों लोग शामिल रहे.

सकलडीहा में प्रखंड मुख्यालय पर किसान नेता बसावन सिंह चौहान की अध्यक्षता व उमानाथ चौहान के संचालन में धरना दिया गया जिसमें शशिकांत सिंह, रमेश राय, तूफानी गोंड, शिवपूजन चौहान, श्याम देई, राम दुलारी देवी व इतवारी देवी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे.

इसके अलावा शहाबगंज व नौगढ़ ब्लाक मुख्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति महोदया को संबोधित 10 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया. चहनियां, व नियामताबाद में प्रखंड कार्यालय को ज्ञापन सौंपा गया.

सीतापुर जिले की हरगांव, एलिया व महोली ब्लाक पर खेग्रामस के बैनर तले धरना देते धरना-प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र दिया गया. हरगांव में राम सनेही वर्मा, महोली में राम सेवक व एलिया में अनिल कुमार ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया.

रायबरेली में जिला कलेक्ट्रेट व सताव ब्लाक कार्यालय पर मांग पत्र दिया गया. बलिया के मनियर ब्लाक मुख्यालय पर सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन दिया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से खेग्रामस के सम्मानित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीराम चौधरी, भाकपा(माले) राज्य स्थायी समिति के सदस्य ओमप्रकाश सिंह, जिला सचिव लाल साहब तथा भाकपा(माले) नेता राधेश्याम चौहान, लीलावती, अशोक राम, हरिनारायण प्रजापति, कमलावती गोंड, आदि लोग शामिल रहे.

बनारस के पिन्डरा ब्लाक मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर कार्यकर्ताओं ने खण्ड विकास अधिकारी दीपंकर आर्य को राष्ट्रपति को संबोधित 10 सूत्री मांगपत्र को सौंपा. कार्यक्रम में खेग्रामस के राष्ट्रीय कार्यकारणीय सदस्य अमरनाथ राजभर, मिठाई लाल, गुलाब शर्मा, अशोक कुमार, भोलेनाथ, सुशीला, प्रमोद सारजन, अजय, उषा, शर्मिला, सुरसती, संजू, समदेई, जीरावती, धनमन्नी, लालमनी व सावित्री समेत दर्जनों लोगों ने भागीदारी की. मऊ के रतनपुरा और आजमगढ़ के मेहनगर ब्लाक में भी खेग्रामस के बैनर तले प्रदर्शन हुए.

झारखंड 

गूमला जिला के पालकोट प्रखंड परिसर में झामस के राज्य सचिव मंडल के सदस्य का. गजेंद्र सिंह वरिष्ठ नेता विरजानंद उरांव, युवा नेता प्रवीण एक्का समेत दर्जनों महिलाओं व पूरुषों ने धरना दिया.

गिरिडीह के सभी प्रखंडों में झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा की अगुवाई में धरना-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान 5 सूत्री मांग पत्र महामहिम राष्ट्रपति के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी को सौंपा गया.  गिरिडीह सदर प्रखंड कार्यालय के समक्ष आयोजित धरना-प्रदर्शन को भाकपा(माले) के राज्य कमेटी सदस्य राजेश यादव, गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा, झामस नेता मनोज यादव, आदि ने संबोधित किया.
हजारीबाग के डाडी व चुरचू प्रखंड कार्यालय तथा रामगढ़ केमांडू, पतरातू, दुलमी व रामगढ़ प्रखंड कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन दिया गया.

अन्य राज्य

पश्चिम बंगाल, असम, ओडिशा व तेलंगाना समेत देश अन्य राज्यों में खेग्रामस के बैनर तले प्रदर्शन हुए.

rural-poor-shouted-against-the-bulldozer-rule