वर्ष - 32
अंक - 38
15-09-2023

अखिल भारतीय किसान महासभा एवं संयुक्त किसान मोर्चा आमस (जिला गया, बिहार) प्रखंड इकाई के बैनर तले आमस प्रखंड मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. भेटेनरी हास्पिटल पर हजारों किसान मजदूर साथियों का जमावड़ा लगा. वहीं से जुलूस निकाला गया जो आमस बाजार होते हुए प्रखंड परिसर में आने के बाद सभा में तब्दील हो गया.

मंच के माध्यम से वक्ताओं ने कहा कि अगर सरकार किसानों और मजदूरों की मांगों को पूरा नहीं करती है तो लाचार होकर आमस की जनता प्रखंड में तालाबंदी और जीटी रोड जाम करने से भी पीछे नहीं हटेगी. मुख्य मांगें इस प्रकार हैं: आमस को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करो, हड़ही सरबहना बांध परियोजना और सोनदाहा डैम परियोजना चालू करो, मजदूरों को अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ना बंद करो, उन्हें 3 डिसमल आवास भूमि देना सुनिश्चित करो आदि.

अंत में बीडीओ, आमस को मांगपत्र सौंपा गया. इस कार्यक्रम में किसान महासभा के राज्य सह सचिव बालेश्वर प्रसाद यादव, माले की जिला इकाई के राम लखन प्रसाद, शीला वर्मा, किसान महासभा के महेंद्र मांझी, मो. रसीद अंसारी, डा. उदय प्रसाद, पूर्व मुखिया जितेंद्र यादव, वार्ड सदस्य राम विजय यादव, उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा के सम्मानित अध्यक्ष जयनंदन शर्मा, कोषाध्यक्ष उपेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष धनेश यादव समेत हजारों महिला-पुरुष शामिल हुए.