वर्ष - 33
अंक - 11
09-03-2024

भाकपा(माले) का 12वां बलिया जिला सम्मेलन कामरेड साधु, कामरेड रामकिशुन तथा कामरेड देवनारायण पाठक नगर (मनियर) में 2-3 मार्च 2024 को संपन्न हुआ.

उद्घाटन सत्र से पहले जिले में हुए विवाह घोटाले, जिसमें सांसद तथा विधायक संलिप्त हैं, के खिलाफ आयोजित मार्च में सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए.

शुरुआत में पार्टी नेता कामरेड मुख्तार अहमदने झंडारोहण किया. जन संघर्षों के दौरान सभी शहीद व दिवंगत साथियों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई.

उद्घाटन सत्र में भाकपा तथा माकपा के जिला नेतृत्वकारी साथी भी शामिल हुए तथा उन्होंने अपनी बातें रखी.

मुख्य वक्ता के बतौर भाकपा(माले) केंद्रीय कमेटी सदस्य कामरेड श्री राम चौधरी ने उद्घाटन सत्र को संबोधित किया, इस सत्र की अध्यक्षता कामरेड बसंत कुमार सिंह (मुन्नी) ने की. सममेलन के कुल 81 प्रतिनिधियों में से 18 प्रतिनिधि अनुपस्थित रहे. 63 प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्मेलन के प्रतिनिधि सत्र की शुरुआत हुई जिसकी अध्यक्षता कामरेड लीलावती, कामरेड भागवत बिंद तथा कामरेड राधेश्याम चौहान के तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल ने की. सम्मेलन मंच को का. बुचिया राजभर, का. रविंद्र प्रसाद गोंड तथा का. शिवकुमार पासवान का नाम दिया गया था.

विदाई जिला सचिव का. लाल साहब द्वारा पेश की गई कामकाज की रिपोर्ट पर कुल 23 प्रतिनिधियों ने बहस की.

बहस के दौरान जिले में पार्टी संगठन निर्माण, जनगोलबंदी के विस्तार में हो रही कमजोरी व चुनाव की राजनीति में कम वोट मिलने पर चिंता व्यक्त करते हुए वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति के हिसाब से पार्टी संगठन को चुस्त-दुरुस्त करने तथा पार्टी के पक्ष में जनगोलबंदी बढ़ाने पर जोर दिया गया. तत्पश्चात कामकाज की रिपोर्ट को पारित हुआ.

सम्मेलन ने सर्वसम्मति से 11 सदस्यीय जिला कमेटी का चुनाव किया. नवनिर्वाचित जिला कमेटी ने अपनी संक्षिप्त बैठक कर कामरेड लाल साहब को फिर से अपना जिला सचिव चुना. कामरेड द्वारिका प्रसाद सोनी द्वारा गाए गए कम्युनिस्ट इंटरनेशनल गीत के साथ सम्मेलन का समापन हुआ. पार्टी राज्य स्थाई समिति सदस्य कामरेड अनिल पासवान सम्मेलन के पर्यवेक्षक थे.