इंकलाबी नौजवान सभा का 8वां उत्तर प्रदेश राज्य सम्मेलन

इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाइए) का 8वां उत्तर प्रदेष राज्य सम्मेलन राजधानी लखनऊ के चौक स्थित नेहरू युवा केन्द्र में 10 मार्च 2024 को संपन्न हुआ. सम्मेलन की शुरुआत इंनौस के महासचिव नीरज कुमार द्वारा झंडा फहराने के साथ हुई.

महाराष्ट्र में इंकलाबी नौजवान सभा का पहला राज्य सम्मेलन

महाराष्ट्र में इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाइए) जो राज्य में भगत सिंह ब्रिगेड के नाम से जाना जाता है, का पहला राज्य सम्मेलन 7 मार्च को अहमदनगर जिले के श्रीरामपुर में संपन्न हुआ. सम्मेलन से लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार के खिलाफ सघन अभियान चलाने का संकल्प लिया गया. सम्मेलन ने 17 सदस्यीय राज्य परिषद् और जीवन सुरुडे व सतीश सर्वगुडे को क्रमशः राज्य सचिव और अध्यक्ष चुना.

सम्मेलन से पूर्व शहर में बाइक रैली निकाली गई. साथ ही, बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर और शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया.

उत्तर प्रदेश : सीतापुर का छठां जिला सम्मेलन

सीतापुर जिले का छठां पार्टी जिला सम्मेलन हरगांव के बंधन पैलेस मेला मैदान हाल में 18 फरवरी 2024 को संपन्न हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए पार्टी के राज्य सचिव का. सुधाकर यादव ने कहा कि भाजपा से संविधान, लोकतंत्र तथा देश को गंभीर खतरा है. इस खतरे का मुकाबला हम हर स्तर पर पार्टी संगठन को मजबूत करके तथा व्यापक जन पहलकदमी से ही कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में हमें महागठबंधन के प्रत्याशी को पूरी ताकत से जिताना होगा.

बलिया का बारहवां जिला सम्मेलन

भाकपा(माले) का 12वां बलिया जिला सम्मेलन कामरेड साधु, कामरेड रामकिशुन तथा कामरेड देवनारायण पाठक नगर (मनियर) में 2-3 मार्च 2024 को संपन्न हुआ.

उद्घाटन सत्र से पहले जिले में हुए विवाह घोटाले, जिसमें सांसद तथा विधायक संलिप्त हैं, के खिलाफ आयोजित मार्च में सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए.

शुरुआत में पार्टी नेता कामरेड मुख्तार अहमदने झंडारोहण किया. जन संघर्षों के दौरान सभी शहीद व दिवंगत साथियों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई.

गोरखपुर का छठा जिला सम्मेलन

गोरखपुर का छठा जिला सम्मेलन 3 मार्च 2024 को गोरखपुर को सामाजिक न्याय, लोकतांत्रिक जनांदोलन के संघर्ष का केंद्र बनाओं, फासीवाद को शिकस्त दो, आदि नारे के साथ महानगर के कठऊर मुहल्ले में सम्पन्न हुआ.

कुल 314 पार्टी सदस्यों (पूर्ण और उम्मीदवार) द्वारा चुने गए 60 प्रतिनिधियों को सम्मेलन में शामिल होना था. विपरीत मौसम के बावजूद सम्मेलन में 41 डेलीगेट मौजूद रहे. झंडारोहण और दिवंगत कामरेडो को श्रद्धांजलि देने के साथ ही कामरेड मनोज कुमार सिंह ने सम्मेलन का उद्घाटन किया.

लखीमपुर खीरी जिला सम्मेलन

लखीमपुर खीरी का जिला सम्मेलन पलिया कलां के मेला मैदान हाल में 2-3 मार्च 2024 कोसंपन्न हुआ. सम्मेलन हाल का नामकरण दिवंगत जिला कमेटी सदस्य मास्टर श्रीनाथ के नाम पर रखा गया. सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए पार्टी राज्य सचिव कामरेड सुधाकर यादव ने कहा कि भाजपा के सत्ता में रहते हुए संविधान, लोकतंत्र तथा देश सुरक्षित नही है. भाजपा ने हमारी राष्ट्रीय संपत्ति व सारे संसाधन कार्पारेट घरानों को सौंप दिया है. सरकारी क्षेत्रों में रोजगार को समाप्त कर दिया है जिससे आरक्षण बेमानी हो गया है. नौजवानों का भविष्य अंधकारमय है.

पीलीभीत जिला सम्मेलन

पीलीभीत जिले का 10 वां पार्टी जिला सम्मेलन 4 मार्च को बल्लभ नगर कालोनी स्थित पार्टी जिला कार्यालय के सभागार में संपन्न हुआ. सम्मेलन स्थल का नामकरण कामरेड अलाउद्दीन शास्त्री, सभागार को विजय प्रकाश तथा मंच को ऐपवा की पूर्व जिलाध्यक्ष का. कुलसुम बेगम के नाम रखा गया था. ध्वजारोहण पार्टी के वरिष्ठ सदस्य गिरधारी लाल तथा नन्हू लाल ने संयुक्त रूप से किया.

सोनभद्र का 9वां जिला सम्मेलन

सोनभद्र का 9 वां पार्टी जिला सम्मेलन 6-7 मार्च 2023 को नागनाथ हरैया, मधुपुर, सोनभद्र में सम्पन्न हुआ. सम्मेलन में कुल 53 प्रतिनिधियों को रहना था. उपस्थित प्रतिनिधियों की संख्या 37 थी.

सम्मेलन का उद्घाटन राज्य सचिव का. सुधाकर यादव ने किया. इस सत्र को सीपीआइ व सीपीएम के जिला सचिवों के अलावा कांग्रेस के प्रतिनिधि ने भी संबोधित किया.

कर्पूरी जी के विचारों के धरातल पर ही कायम होगी एक ईमानदार एकता

(23 जनवरी 2024 को जगजीवन राम संस्थान, पटना में आयोजित समाजवादी समागम में का. दीपंकर भट्टाचार्य का वक्तव्य)

सबसे पहले कर्पूरी जी को नमन करता हूं. यह अच्छा लग रहा है कि हम उनके विचारों और आज के संदर्भों पर बात कर रहे हैं. अक्सर दिक्कत यह रहती है कि व्यक्तियों को तो याद कर लेते हैं, उनकी पूजा भी कर लेते हैं, लेकिन उनके विचारों-संघर्षां व विरासत से सरोकार नहीं रखते.

ऑल इंडिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन (AISWF) का प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न

ऑल इंडिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन (सम्बद्ध, ऐक्टू) का प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन 9-10 सितम्बर, 2023 को पटना स्थित गेट पब्लिक लाईब्रेरी सभागार में स्कीम वर्करों के मुद्दों को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ संघर्ष तेज करने की घोषणा के साथ सम्पन्न हुआ. सम्मेलन का झन्डोत्तोलन का. मदीना शेख (महाराष्ट्र) द्वारा किया गया. झंडोत्तोलन स्थल पर निर्मित शहीद वेदी पर भाकपा(माले) के महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य और राज्य सचिव का. कुणाल सहित देश भर से आये स्कीम वर्कर्स के नेताओं-प्रतिनिधियों द्वारा पुष्पांजलि के बाद शहीदों को एक मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई.