वर्ष - 28
अंक - 45
26-10-2019

budhua

रांची जिले के लोकप्रिय भाकपा(माले) नेता का. बुधुआ ओरांव (55 वर्ष) का गत 21 अक्टूबर 2019 की शाम को अपने गांव उसकू (बुढ़मू प्रखंड, मुरुपुरु पंचायत) में हृदयाघात से निधन हो गया. वे सामंती जुल्म, सूदखोरी और पुलिसिया आतंक से लड़ते हुए 1980 दशक के शुरुआत में भाकपा(माले) में आए और तब से ही पार्टी के साथ रहते हुए विभिन्न जनसघर्षों में शामिल रहे. वे दो-दो बार मांडर विधान सभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी रहे और 2014 में मुरुपुरु पंचायत के मुखिया निर्वाचित हुए. अभी वे बुढ़मू-चान्हो एरिया कमिटी के सचिव और रांची जिला कमेटी के सदस्य थे. वे आदिवासी समुदाय से आये भाकपा(माले) के सबसे अविचल योद्धाओं में एक थे. 22 अक्टूबर को उनके पैतृक गांव उसकू में ही, जहां उनका निधन हुआ था, उनका अंतिम संस्कार किया गया. उन्हें अंतिम विदा देने के लिये भाकपा(माले), झामुमो, झारखंड विकास मोर्चा, आजसू के नेताओं समेत बड़ी संख्या में जनसमूह उमड़ पड़ा. वहां आयोजित शोक सभा में भाकपा(माले) के राज्य सचिव का. जनार्दन प्रसाद. रांची जिला सचिव का. भुवनेश्वर केवट, झामुमो नेता समीम बड़ेहार, आजसू नेता रामजीत गंझू आदि उपस्थित थे. इन नेताओं ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि जनता ने अपना एक सच्चा सेवक खो दिया है.